बाराबंकी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात 11 मिनट के अंतराल पर पहले एक युवती और फिर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इन सुसाइड के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, युवती के पास से एक सुसाइड नोट मिला है.
बता दें कि बुधवार देर रात लखनऊ बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव के पास एक युवती और एक युवक के एक्सीडेंट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब शवों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों वारदातें देखकर पुलिस हैरान रह गई. एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 11 बजकर 57 मिनट पर अचानक एक युवती ने आत्महत्या कर ली. फिर 11 मिनट बाद एक युवक ने भी आत्महत्या कर ली. शिनाख्त हुई तो दोनों युवक और युवती हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के ही अलग अलग गांवों के रहने वाले निकले.
मृतक युवक की शिनाख्त सुरेश कुमार रावत निवासी कल्याणपुर के रूप में हुई. युवक के परिजनों ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे के करीब वह घर से दवा लेने जाने की बात कहकर बाइक से निकला था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सीएचसी तक पता किया. लेकिन, कोई खबर नहीं मिली. इसी बीच उन्हें जानकारी हुई कि एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला है. शिनाख्त की तो यह शव सुरेश का ही निकला. पुलिस को युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने लिखा है कि पापा मुझे माफ़ कर दो मैं घर छोड़कर जा रही हूं, ये मत समझना कि मैं किसी के साथ भागकर जा रही हूं, ये कहकर बदनाम न करना कि किसी के साथ भागकर जा रही हूं. चार-पांच महीने हो गए, पर मुझे मम्मी की याद आती रही. पापा मैं मम्मी के पास जा रही हूं. मुझे मम्मी के बिना नहीं रहना. पापा हो सके तो मुझे माफ़ कर देना.
प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों परिवारों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिए गए हैं. इस मामले में अभी किसी ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: चंदौली में युवक का Live सुसाइड, नंबर ट्रेस करके पुलिस तुरंत पहुंची, पर नहीं बचा सकी जान
यह भी पढ़ें: यूपी की महिला जज का कोर्ट में यौन शोषण; चीफ जस्टिस से मांगी मरने की इजाजत, लेटर वायरल