ETV Bharat / state

बाराबंकी में नाम और धर्म बदलकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था सिपाही, गिरफ्तार - बाराबंकी की खबर

बाराबंकी में नाम और धर्म बदलकर युवती को एक सिपाही ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 7:57 AM IST

बाराबंकीः एक युवती के साथ अपना नाम और धर्म बदलकर एक सिपाही ने पहले दोस्ती की, उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके वीडियो बना लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी बाराबंकी जिले में यूपी 112 में मुख्य आरक्षी पद पर नियुक्त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षी को निलंबित कर दिया है और आरक्षी को जेल भेज दिया है.


बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा निवासी मो. अबरार अहमद पुत्र असफाक अहमद बाराबंकी जिले में यूपी 112 में बतौर मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है. इसके विरुद्ध एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है. वर्ष 2014 में ये आरक्षी प्रतापगढ़ जिले में तैनात था.

पीड़िता का आरोप है कि उसी दौरान ये उसके संपर्क में आया और इसने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की. धीरे-धीरे ये उससे मिलने लगा लेकिन उसने पीड़िता को अपना गलत नाम बताया. पीड़िता उसके धोखे में आ गई. आरोप है कि एक दिन आरोपी सिपाही अबरार ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके वीडियो बना लिए. इन वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर आरोपी सिपाही उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आरोपी आरक्षी को निलंबित कर दिया. नगर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि आरोपी आरक्षी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

बाराबंकीः एक युवती के साथ अपना नाम और धर्म बदलकर एक सिपाही ने पहले दोस्ती की, उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके वीडियो बना लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. हद तो तब हो गई जब पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोपी बाराबंकी जिले में यूपी 112 में मुख्य आरक्षी पद पर नियुक्त है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी आरक्षी को निलंबित कर दिया है और आरक्षी को जेल भेज दिया है.


बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा निवासी मो. अबरार अहमद पुत्र असफाक अहमद बाराबंकी जिले में यूपी 112 में बतौर मुख्य आरक्षी पद पर तैनात है. इसके विरुद्ध एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है. वर्ष 2014 में ये आरक्षी प्रतापगढ़ जिले में तैनात था.

पीड़िता का आरोप है कि उसी दौरान ये उसके संपर्क में आया और इसने अपना नाम बदलकर उससे दोस्ती की. धीरे-धीरे ये उससे मिलने लगा लेकिन उसने पीड़िता को अपना गलत नाम बताया. पीड़िता उसके धोखे में आ गई. आरोप है कि एक दिन आरोपी सिपाही अबरार ने पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके वीडियो बना लिए. इन वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर आरोपी सिपाही उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आरोपी आरक्षी को निलंबित कर दिया. नगर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि आरोपी आरक्षी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः किशोरियों के साथ दुष्कर्म से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में दोषियों को सजा

ये भी पढे़ंः बिना दहेज के पति ने पत्नी से संबंध बनाने से किया इंकार, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.