बाराबंकी : जिले के सिद्धौर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए मिसाल हैं. हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ न कुछ नया करने वाले दिनेश ने इस बार योग के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है. इनका चयन राज्यस्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में हुआ है.
दरअसल, प्रतियोगिता का उद्देश्य परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की पहल है. जिसको लेकर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने ऐसे शिक्षकों की तलाश शुरू की है जो योग विद्या में निपुण हों और वो बच्चों को योग विद्या से जोड़ सकें. इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने साल 2020 के 30 जनवरी तक सभी जिलों में शिक्षकों की प्रतियोगिता कराकर चयनित शिक्षकों की सूची 10 फरवरी तक उपलब्ध कराने को कहा था. उसके बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता होनी थी. लेकिन मार्च में लॉकडाउन के चलते प्रतियोगिता नहीं हो सकी. उसके बाद इसे ऑनलाइन किया गया. जिसमें 19 जून तक 8 मिनट के वीडियो मांगे गए थे. अब इस प्रतियोगिता का परिणाम आया है, जिसमें पूरे प्रदेश में 25 शिक्षकों का चयन हुआ है. जिसमें बाराबंकी से अकेले दिनेश वर्मा हैं.
नवाचार करना दिनेश का है पैशन
शिक्षक बनने के बाद से ही उत्साही दिनेश ने अपने स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने की ठानी. जिसके बाद कोपवा स्कूल को मॉडल स्कूल बना डाला. ये बच्चों को नई-नई तकनीकों से शिक्षित करते हैं. यही वजह है कि इन्हें स्कूल में नामांकन बढ़ाने, बच्चों में नवाचारी विज्ञान अध्यापन और बच्चों को कई खेल प्रतियोगिताओं में सफलता दिलाने के लिए अधिकारियों द्वारा कई बार पुरुस्कृत भी किया जा चुका है. बेसिक शिक्षा परिषद की पुस्तकों में QR यानी क्विक रिस्पांस कोड लगाने और ई-कंटेंट तैयार करने के लिए एससीईआरटी निदेशक द्वारा प्रमाण पत्र भी मिल चुका है. जिले में उत्कृष्ट अध्यापक का पुरस्कार भी दिनेश को मिल चुका है. यही नहीं राज्य स्तर पर लेसन प्लान लिखने के लिए प्रशस्ति पत्र, बेसिक शिक्षा में लिखी विज्ञान की कार्य पुस्तिका और अध्यापकों के प्रशिक्षण के मॉड्यूल तैयार करने के लिए भी इन्हें सम्मान मिल चुका है.
कोविड-19 के चलते ऑनलाइन हुई थी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पहले जिला लेवल पर कराई गई थी. फिर जिले से चयनित होने वाले शिक्षकों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर कराई गई. इस बार कोविड-19 के चलते ये प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई जिसमें शिक्षकों को 8 मिनट के वीडियो भेजने थे. कुल 41 जनपदों से 53 वीडियो राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद भेजे गए थे. जिसमें 25 शिक्षकों का चयन किया गया है. दिनेश पहले से ही अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ योग सिखा रहे थे. प्रतियोगिता के आयोजन की सूचना मिली तो उनमें उत्साह आ गया. जिसका नतीजा है कि उनका स्टेट लेवल पर चयन हो गया है.
प्रतियोगिता में होते हैं 15 आसन
प्रतियोगिता में 15 आसन कराए जाते हैं. जिनमें खड़े होकर, बैठकर और लेटकर होने वाले आसन शामिल हैं. जैसे वृश्चिक आसन, धनुरासन, सूर्य नमस्कार, पश्चिमोत्तानासन, गोमुखासन, बकासन, हस्त पादासन, गरुणासन, नटराज आसन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, शशांकासन, पूर्ण चक्रासन आदि शामिल है.