बाराबंकी: रानी बाजार गांव में बनने वाले आईटीआई कॉलेज के लिए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गुरुवार को भूमि पूजन किया. भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी, बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से आईटीआई पहला कॉलेज रामनगर विधानसभा में सांसद और विधायकों की मेहनत से प्रस्तावित किया गया. जिससे जिले के तमाम छात्र-छात्राओं को शिक्षा व टेक्नोलॉजी के लिए दूसरे क्षेत्रों में भटकना नहीं पड़ेगा.
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि बाराबंकी जिले का रामनगर विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले काफी पिछड़ा हआ है. काफी प्रयास करने के बाद इस आईटीआई कॉलेज के लिए भूमि पूजन करने का अवसर मिला. जिससे इस क्षेत्र में विकास व छात्र-छात्राओं को दूसरी जगह भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द शुगर फैक्ट्री का निर्माण होने का प्रयास जारी है, जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके.
रामनगर विधानसभा विकास कार्यों में पीछे ना रह जाए
वहीं, बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि रामनगर विधानसभा में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था. जिसे समय पर उनको राहत नहीं मिल पाई थी. जिनके नाम छूटे हैं, वे लोग तहसीलदार ने जो लिस्ट तैयार की है, उनमें देख लें. जिनके नाम लिस्ट में नहीं हो वे अपना नाम नोट कर दें. सरकार ने खाते में पैसा भेज दिया, जिससे ओलावृष्टि से नुकसान होने वालों को लाभ मिल सके. सांसद ने यह भी बताया कि जिले में बिजली 24 घंटे, तहसील क्षेत्रों में 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे देने का सरकार ने वादा किया है. उसको पूरा किया जा रहा है.
इसके साथ ही सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि गुड़हल शुगर मिल का प्रस्ताव बनवा कर भेजा गया है. जल्द से जल्द बुढ़वल शुगर मिल का शुभारंभ किया जाएगा. जो भी सरकार की घोषणाएं हैं, उनको पूरा करने का हम लोग प्रयास कर रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की रचना शुरू कर दी गई है. वैक्सीन वितरण के लिए व्यक्ति तय हो चुके हैं.