बाराबंकी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते हमने जो जनता से वादें किए हैं उनको पूरा करके दिखाएंगे. वहीं उन्होंने कहा अगर हमारी सरकार आई तो दो बजट बनाएंगे एक सरकार के लिए, दूसरा किसानों के लिए.
जानिए राहुल गांधी ने क्या कहा
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा सपा-बसपा बीजेपी से डरें क्योंकि सपा-बसपा का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है.
- मैं नहीं डरता, मैं हमेशा बीजेपी को टक्कर देता हूं. सपा-बसपा और बीजेपी ने आज तक लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.
- उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने लोगों को बेरोजगारी देने का काम किया है.
- उन्होंने कहा, बाराबंकी के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के लिए आए हैं.
- उन्होंने जनता से अपील की कि आप लोग कांग्रेस को जिताएं और हम वादा करते हैं कि कोई किसान कर्ज जमा नहीं कर पाने के कारण जेल नहीं जाएगा.