बाराबंकी : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद पी एल पुनिया ने कहा कि मृतक कमलेश तिवारी की माता जी की आवाज दुखी आत्मा की आवाज है, वह गलत नहीं हो सकती. मृतक कमलेश तिवारी के मां के प्रश्नों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पी एल पुनिया ने कहा
प्रदेश में कमलेश तिवारी की हत्या की तरह हर दिन हत्याएं हो रही हैं. मृतक कमलेश तिवारी की मां ने तो सीधा आरोप लगाया है कि इस हत्याकांड में भाजपा के ही लोग शामिल हैं. हर जगह भाजपा के लोग अलग-अलग घटनाओं में अपराधों में लिप्त हैं. उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हर जगह भय और आतंक का माहौल है. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति इंसानियत की संस्कृति है.
अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की जन्मजयंती पर उन्होंने कहा कि अशफाक उल्ला खां और राम प्रसाद बिस्मिल के रिश्ते जग जाहिर है. अलग-अलग धर्म के होते हुए भी दोनों में एक दूसरे के प्रति सद्भाव था. धर्म को दरकिनार रखते हुए एक इंसानियत के नाते सब लोग भाईचारे के साथ रहते हैं. वहीं आज धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश हो रही है. पी एल पुनिया ने कहा कि आने वाले समय में सरकार इस हत्याकांड के बारे में पूरी जानकारी देगी.
इसे भी पढ़ें - कमलेश तिवारी हत्याकांडः हत्यारोपी अशफाक और मोइनुद्दीन गिरफ्तार