ETV Bharat / state

जब 18 वर्ष में सांसद और विधायक चुनने का अधिकार है तो शादी क्यों नहीं : पीएल पुनिया - कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार समिति

पीएल पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब युवक युवतियों को 18 वर्ष में सांसद और विधायक चुनने का अधिकार दिया गया है तो शादी क्यों नहीं हो सकती.

महिलाओं के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी
महिलाओं के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 8:50 PM IST

बाराबंकी: केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 कर दिए जाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया(Congress National Spokesperson PL Punia) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जब सभी युवतियों को 18 साल की उम्र में सांसद चुनने का अधिकार है, विधायक चुनने का अधिकार है और ये अधिकार इस लिए है कि ये माना जाता है कि इस उम्र में उनमें अच्छा या खराब सोचने समझने की शक्ति है तो फिर शादी करने की उम्र 18 साल ठीक थी. पीएल पुनिया रविवार को बाराबंकी में मीडिया से मुखातिब थे.इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव लाने से पहले हितधारियों (Stake holders) से चर्चा करानी चाहिए.

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार समिति (Uttar Pradesh Election Campaign Committee) के चेयरमैन और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने रविवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का महिलाओं के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया. पीएल पुनिया ने कहा कि चुनावी इतिहास का ये पहला मौका है जब किसी पार्टी ने पहली बार महिलाओं का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि दूसरे दल अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग वादे करते हैं उसी में एक कॉलम महिलाओं के लिए भी कर देते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आधी आबादी के लिए खास तौर पर घोषणा पत्र तैयार किया है. सरकार बनने के बाद ये सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

पीएल पुनिया ने दी प्रतिक्रिया.

इसे भी पढ़ें- लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेगी सरकार



मीडिया से बातचीत करते हुए पीएल पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब युवक युवतियों को 18 वर्ष में सांसद और विधायक चुनने का अधिकार दिया गया है तो शादी क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि शादी हो जाने के बाद लड़कियों के अवसर खत्म हो जाते ये सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी बोले- 18 साल की लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती

बाराबंकी: केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 कर दिए जाने को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया(Congress National Spokesperson PL Punia) ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जब सभी युवतियों को 18 साल की उम्र में सांसद चुनने का अधिकार है, विधायक चुनने का अधिकार है और ये अधिकार इस लिए है कि ये माना जाता है कि इस उम्र में उनमें अच्छा या खराब सोचने समझने की शक्ति है तो फिर शादी करने की उम्र 18 साल ठीक थी. पीएल पुनिया रविवार को बाराबंकी में मीडिया से मुखातिब थे.इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इसका प्रस्ताव लाने से पहले हितधारियों (Stake holders) से चर्चा करानी चाहिए.

कांग्रेस के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार समिति (Uttar Pradesh Election Campaign Committee) के चेयरमैन और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने रविवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) का महिलाओं के लिए चुनाव घोषणा पत्र जारी किया. पीएल पुनिया ने कहा कि चुनावी इतिहास का ये पहला मौका है जब किसी पार्टी ने पहली बार महिलाओं का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि दूसरे दल अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग वादे करते हैं उसी में एक कॉलम महिलाओं के लिए भी कर देते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने आधी आबादी के लिए खास तौर पर घोषणा पत्र तैयार किया है. सरकार बनने के बाद ये सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

पीएल पुनिया ने दी प्रतिक्रिया.

इसे भी पढ़ें- लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करेगी सरकार



मीडिया से बातचीत करते हुए पीएल पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 21 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब युवक युवतियों को 18 वर्ष में सांसद और विधायक चुनने का अधिकार दिया गया है तो शादी क्यों नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि शादी हो जाने के बाद लड़कियों के अवसर खत्म हो जाते ये सही नहीं है.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी बोले- 18 साल की लड़की वोट दे सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.