बाराबंकी: जिले के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने दावा किया कि उन्हें चुनाव में जीत ही मिलेगी क्योंकि लोग उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं. अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि यह चुनाव 2022 के चुनाव का सेमीफाइनल है और इसमें कांग्रेस पार्टी जीत जरूर दर्ज करेगी.
कांग्रेस प्रत्याशी ने दर्ज की अपनी जीत
2017 से कांग्रेस प्रत्याशी खमरिया का यह तीसरा चुनाव होगा. इससे पहले के दो चुनावों में भाजपा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 2017 में विधानसभा चुनाव उपेंद्र सिंह रावत से हारने के बाद उन्होंने 2019 का लोकसभा आम चुनाव लड़ा और एक बार फिर उन्हें उपेंद्र सिंह रावत का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें पुनः शिकस्त हासिल हुई.
रावत के रिक्त स्थान पर उतरे तनुज पुनिया
उपेंद्र सिंह रावत के सांसद बनने के बाद जैदपुर विधानसभा सीट रिक्त हो गई और एक बार फिर से तनुज पुनिया 2019 के जैदपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं. विधानसभा जैदपुर का उपचुनाव सोमवार को संपन्न हुआ और 58.50% मतदाताओं ने इस मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: फर्जी मतदान की सूचना पर हंगामा, सपा-बीजेपी आमने-सामने
विधानसभा उपचुनाव को अपने लिए बेहतर बताते हुए तनुज पुनिया ने कहा कि यह उपचुनाव आने वाली 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सेमीफाइनल है और इसलिए कांग्रेस पार्टी यह चुनाव जीत रही है. जैसे 1978 में मोहसिना किदवई के आजमगढ़ से विधानसभा उपचुनाव जीतने के उपरांत एक बार फिर से कांग्रेस की इंदिरा गांधी सरकार की वापसी हुई थी.
ठीक वैसे ही इस बार 269 विधानसभा जैदपुर से कांग्रेस जीत कर वापसी करेगी और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया का यह दावा कितना सच है यह अब 24 अक्टूबर को पता चलेगा, लेकिन अभी फिलहाल तो विधानसभा उपचुनाव में अपनी जोर आजमाइश करने वाले सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतदाताओं ने ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी उपचुनाव: 102 साल की सलमा की 'मजबूरी' और दिव्यांग लायकराम की 'उम्मीदें' EVM में कैद