बाराबंकी: बाराबंकी जनपद के दरियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के परिवार से ताल्लुक रखने वाली चित्रा वर्मा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. चित्रा वर्मा समाजवादी पार्टी के बड़े नेता रहे बेनी प्रसाद वर्मा के छोटे भाई रमेश वर्मा की पुत्र वधू हैं. चित्रा वर्ष 2005 से 2010 तक सिरौलीगौसपुर ब्लॉक की प्रमुख रह चुकी हैं. साथ वो सिरौलीगौसपुर में स्थित बेनी प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज की प्रबंधक भी हैं.
वहीं, वर्ष 2008 में जब बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर कांग्रेस का दामन थामा तो रमेश वर्मा का परिवार भी कांग्रेसी हो गया. उसके कुछ वर्षों बाद जब बेनी प्रसाद वर्मा फिर से समाजवादी पार्टी में लौट आए, लेकिन रमेश वर्मा का परिवार कांग्रेस में ही बना रहा. जिसका नतीजा यह है कि पार्टी ने चित्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया.
महिलाओं को आगे बढ़ाने के प्रति प्रियंका गांधी के विचारों से प्रभावित चित्रा वर्मा ने कहा कि महिलाओं को आगे लाकर ही समाज और देश का विकास किया जा सकता है. चित्रा ने कहा कि विकास पुरुष बेनी प्रसाद वर्मा उनके आदर्श और प्रेरणा स्रोत हैं. वो उनके नाम पर वोट मांगेंगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप