ETV Bharat / state

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ - संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के तहत गांवों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस मौके पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे.

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 1:48 AM IST

बाराबंकी: सीएम योगी की विशेष प्राथमिकता वाले संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का बाराबंकी में बुधवार को शुभारंभ हो गया. 15 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान को स्वास्थ्य विभाग दूसरे 9 विभागों के सहयोग से संचालित करेगा. कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करेंगे. इसके साथ ही एक वर्ष से 15 वर्ष तक के किसी भी बच्चे को बुखार से पीड़ित पाए जाने पर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाएंगे.

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
हर वर्ष जून से अगस्त माह की शुरुआत तक दिमागी बुखार का कहर टूटता है. पूर्वांचल के जिलों में पिछले कई वर्षों से इस बुखार से लोग प्रभावित होते रहे हैं. सीएम योगी इसके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं. यही वजह है कि ये अभियान उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल हैं. हर वर्ष इसके लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को इससे बचाने के लिये न केवल जागरूक किया जाता है, बल्कि पीड़ित बच्चों का इलाज और उनका टीकाकरण भी किया जाता है. बुधवार को सांसद उपेंद्र रावत ने जिला महिला अस्पताल में इस विशेष अभियान की शुरुआत टीका करण से किया. इस मौके पर जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे.

सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिसके लिए सम्बंधित विभागों के साथ-साथ आम जनता को भी प्रतिबद्ध होना होगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और वातावरणीय स्वच्छता के बिना इन रोगों पर विजय पाना सम्भव नहीं है. सूबे के 18 जिलों में चलने वाले इस विशेष अभियान में जापानी इंसेफेलाइटिस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता और टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान की जिम्मेदारी निभाने में आशा कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहती है. सीएमओ डॉ रमेश चन्द्रा ने इनकी न केवल सराहना की बल्कि उनको एक बार फिर पूरे मनोयोग से अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया.

बाराबंकी: सीएम योगी की विशेष प्राथमिकता वाले संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का बाराबंकी में बुधवार को शुभारंभ हो गया. 15 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष अभियान को स्वास्थ्य विभाग दूसरे 9 विभागों के सहयोग से संचालित करेगा. कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दिमागी बुखार के प्रति जागरूक करेंगे. इसके साथ ही एक वर्ष से 15 वर्ष तक के किसी भी बच्चे को बुखार से पीड़ित पाए जाने पर उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाएंगे.

बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
बाराबंकी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ
हर वर्ष जून से अगस्त माह की शुरुआत तक दिमागी बुखार का कहर टूटता है. पूर्वांचल के जिलों में पिछले कई वर्षों से इस बुखार से लोग प्रभावित होते रहे हैं. सीएम योगी इसके खात्मे के लिए प्रतिबद्ध हैं. यही वजह है कि ये अभियान उनकी विशेष प्राथमिकता में शामिल हैं. हर वर्ष इसके लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को इससे बचाने के लिये न केवल जागरूक किया जाता है, बल्कि पीड़ित बच्चों का इलाज और उनका टीकाकरण भी किया जाता है. बुधवार को सांसद उपेंद्र रावत ने जिला महिला अस्पताल में इस विशेष अभियान की शुरुआत टीका करण से किया. इस मौके पर जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे.

सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिसके लिए सम्बंधित विभागों के साथ-साथ आम जनता को भी प्रतिबद्ध होना होगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत और वातावरणीय स्वच्छता के बिना इन रोगों पर विजय पाना सम्भव नहीं है. सूबे के 18 जिलों में चलने वाले इस विशेष अभियान में जापानी इंसेफेलाइटिस, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता और टीकाकरण किया जाएगा. इस अभियान की जिम्मेदारी निभाने में आशा कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहती है. सीएमओ डॉ रमेश चन्द्रा ने इनकी न केवल सराहना की बल्कि उनको एक बार फिर पूरे मनोयोग से अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.