बाराबंकी: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में तैनात डिप्टी एसपी जटाशंकर मिश्र ने कनाडा में चल रही वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स - 2023 (world police and fire games) में 100 मीटर रेस कम्पटीशन में सिल्वर पदक जीतकर न केवल पुलिस विभाग का मान बढ़ाया है बल्कि जिले का नाम रोशन किया किया है. डिप्टी एसपी की इस उपलब्धि पर विभाग में उत्साह है. एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है.
बताते चलें कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स एक ओलंपिक शैली की प्रतियोगिता है. इस कंपटीशन में दुनिया भर के 50 से अधिक देशों के कानून प्रवर्तन, अग्निशामकों और पुलिस अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले साढ़े 08 हजार से ज्यादा एथलीट शामिल होते हैं. इस कंपटीशन में आर्चरी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग, क्रॉस कंट्री दौड़, साइक्लिंग, ड्रैगन बोट, गोल्फ, हाफ मैराथन, आइस हॉकी, जूडो, कराटे, स्विमिंग, पिस्टल, राइफल, टेबल टेनिस, ट्रैक एंड फील्ड, टेनिस और कुश्ती समेत 60 से अधिक खेलों की प्रतियोगिताएं होती हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, उत्तरी आयरलैंड, स्पेन, कनाडा और स्वीडन इस प्रतियोगिता की कई बार मेजबानी कर चुके हैं. हर दूसरे वर्ष इसका आयोजन होता है. वर्ष 2021 में कोविड के चलते इसका आयोजन नही हो सका था. लिहाजा वर्ष 2022 में नीदरलैंड में इसका आयोजन किया गया था. इस बार इसकी मेजबानी एक बार फिर कनाडा को मिली है. कनाडा के मैनीटोबा के विनिपेग में इसका आयोजन 28 जुलाई से चल रहा है जो 06 अगस्त तक चलेगा.
मूलरूप से जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के रहने वाले जटाशंकर मिश्रा कुशहा गांव के रहने वाले हैं. जटाशंकर 1989 में खेल कोटे से बीएसएफ में तैनात हुए. उसके बाद वर्ष 2002 में यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हुए. वर्ष 2016 में इनका प्रमोशन सीओ पद पर हुआ. वर्तमान में जटाशंकर मिश्रा बाराबंकी के रामसनेही घाट में सीओ के पद पर तैनात हैं. वर्ष 1989 से 2007 के बीच इन्होंने विभिन्न खेलों में नौ गोल्ड और 11 सिल्वर मेडल जीते. 51 वर्षीय जटाशंकर मिश्रा ने उसके बाद लगातार इस प्रतियोगिता में अपने देश के लिए मेडल हासिल किए हैं.
जटाशंकर मिश्रा ने 45 से 49 वर्ष कैटेगरी में वर्ष 2019 में लांग जम्प में इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद वर्ष 2022 में भी नीदरलैंड में आयोजित इसी गेम्स में 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था.
ये भी पढें: ज्ञानवापी का ASI सर्वे रहेगा जारी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी हरी झंडी