ETV Bharat / state

यातायात माह समापन समारोह : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में कारगर होगा ट्रिपल ई (EEE) फॉर्मूला ! - यूपी की खबरें

बाराबंकी में एक नवंबर से चल रहे यातायात माह का मंगलवार यानी 30 नवंबर को हुआ समापन. समापन समारोह में अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे. पुलिस महानिरीक्षक ने ट्रिपल ई (EEE) फॉर्मूले से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की बात कही.

यातायात माह समापन समारोह
यातायात माह समापन समारोह
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:16 PM IST

बाराबंकी : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व लोगों को जागरूक करने को लेकर एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया था. मंगलवार यानी 30 नवंबर को यातामाह का समापन हो गया. इस मौके पर अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया- ट्रिपल ई (EEE) यानी एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग (Education, Enforcement and Engineering) के फार्मूले को अपनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.

अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा - हर वर्ष आपराधिक वारदातों में होने वाली मौतों से तीन गुना अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं. इनको रोकने के लिए रूल ऑफ लॉ (rule of law) वाला समाज बनाना होगा. और इसके लिए जरूरी है कि तमाम सरकारी एजेंसियों के साथ समाज के सभी लोग शामिल हों, क्योंकि ये संयुक्त जिम्मेदारी है.

यातायात माह समापन समारोह

अपने एटीट्यूड को बदलें लोग

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बीती पहली नवम्बर से चले आ रहे यातायात माह का मंगलवार को समापन हो गया. समापन मौके पर पहुंचे अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस हिसाब से गाड़ियां बढ़ रही हैं, लोगों का मूवमेंट बढ़ रहा है. उस हिसाब से हम अभी तक अपने आपको तैयार नहीं कर पाए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हमें अपने एटीट्यूड को बदलने की जरूरत है. बिना सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किये, सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं किया जा सकता.

'आपराधिक मौतों से तीन गुना ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं मौतें'

उन्होंने हैरानी जताई कि आपराधिक वारदातों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में तीन गुना मौतें होती हैं. उन्होंने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि एक वर्ष में जितनी मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, उसकी एक तिहाई मौतें आपराधिक घटनाओं में होती हैं. बाराबंकी जिले का आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने बताया कि हर वर्ष तकरीबन 600 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जिनमें तीन सौ के करीब मौतें और इतने ही लोग गम्भीर रूप से घायल होते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मण्डल में साल भर में 1500 से 1700 दुर्घटनाएं होती हैं.

ट्रिपल ई (EEE) का फार्मूला कारगर

यातायात माह मनाये जाने की सार्थकता को बताते हुए आईजी ने कहा कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए ट्रिपल ई (EEE) पर काम करना होगा.

इसे भी पढे़ं-मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ओबीसी, मुस्लिम और जाट को साधने की कोशिश

सीओ यातायात ने कार्रवाई का पेश किया ब्यौरा

इससे पहले सीओ यातायात आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नवम्बर माह में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गलत ड्राइविंग के चलते करीब 05 हजार वाहनों के चालान किये गए और 02 लाख 84 हजार का जुर्माना वसूला गया है. वर्ष 2021 में कुल चालान 63451, वर्ष 2021 में कुल शमन 87 लाख 17 हजार 600 रुपये वसूला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी : सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व लोगों को जागरूक करने को लेकर एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया था. मंगलवार यानी 30 नवंबर को यातामाह का समापन हो गया. इस मौके पर अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया- ट्रिपल ई (EEE) यानी एजुकेशन, एनफोर्समेंट और इंजीनियरिंग (Education, Enforcement and Engineering) के फार्मूले को अपनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.

अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा - हर वर्ष आपराधिक वारदातों में होने वाली मौतों से तीन गुना अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं. इनको रोकने के लिए रूल ऑफ लॉ (rule of law) वाला समाज बनाना होगा. और इसके लिए जरूरी है कि तमाम सरकारी एजेंसियों के साथ समाज के सभी लोग शामिल हों, क्योंकि ये संयुक्त जिम्मेदारी है.

यातायात माह समापन समारोह

अपने एटीट्यूड को बदलें लोग

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मकसद से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए बीती पहली नवम्बर से चले आ रहे यातायात माह का मंगलवार को समापन हो गया. समापन मौके पर पहुंचे अयोध्या मण्डल के पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस हिसाब से गाड़ियां बढ़ रही हैं, लोगों का मूवमेंट बढ़ रहा है. उस हिसाब से हम अभी तक अपने आपको तैयार नहीं कर पाए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हमें अपने एटीट्यूड को बदलने की जरूरत है. बिना सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किये, सड़क दुर्घटनाओं को कम नहीं किया जा सकता.

'आपराधिक मौतों से तीन गुना ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं मौतें'

उन्होंने हैरानी जताई कि आपराधिक वारदातों की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में तीन गुना मौतें होती हैं. उन्होंने आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि एक वर्ष में जितनी मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं, उसकी एक तिहाई मौतें आपराधिक घटनाओं में होती हैं. बाराबंकी जिले का आंकड़ा पेश करते हुए उन्होंने बताया कि हर वर्ष तकरीबन 600 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जिनमें तीन सौ के करीब मौतें और इतने ही लोग गम्भीर रूप से घायल होते हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मण्डल में साल भर में 1500 से 1700 दुर्घटनाएं होती हैं.

ट्रिपल ई (EEE) का फार्मूला कारगर

यातायात माह मनाये जाने की सार्थकता को बताते हुए आईजी ने कहा कि इससे लोगों में जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए ट्रिपल ई (EEE) पर काम करना होगा.

इसे भी पढे़ं-मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- ओबीसी, मुस्लिम और जाट को साधने की कोशिश

सीओ यातायात ने कार्रवाई का पेश किया ब्यौरा

इससे पहले सीओ यातायात आतिश कुमार सिंह ने बताया कि नवम्बर माह में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गलत ड्राइविंग के चलते करीब 05 हजार वाहनों के चालान किये गए और 02 लाख 84 हजार का जुर्माना वसूला गया है. वर्ष 2021 में कुल चालान 63451, वर्ष 2021 में कुल शमन 87 लाख 17 हजार 600 रुपये वसूला गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.