बाराबंकी: बेसिक शिक्षा विभाग ने बाल दिवस के मौके पर दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए अनोखे उपहार दिए. विशिष्ट आवश्यकता वाले 382 दिव्यांग बच्चों को विभिन्न उपकरण देकर उनको प्रोत्साहित किया गया. इस दौरान खास किस्म के उपकरण पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे. इस मौके पर जब दिव्यांग बच्चों ने अपना कौशल दिखाया तो लोग वाह-वाह कर उठे.
बीती 26 अगस्त को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को उपकरण देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मेजरमेंट कैम्प लगाकर दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया था, जिसमें 382 बच्चों को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, ब्रेल स्लेट, रोलेटर, कैलिपर्स और हियरिंग ऐड के रूप में गुरुवार को बाल दिवस गिफ्ट दिए गए.
जिले में 4,361 विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चे हैं, जिनमें 4,295 बच्चों को विद्यालयों में नामांकित कराया गया है. बाकी बच्चों को एक्सीलेरेटेड लर्निंग कैम्प और होम बेस्ड एजुकेशन की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी, सीडीओ और भाजपा सांसद उपेंद्र रावत ने बच्चों को उपकरण बांटे. उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से चमक उठे. उत्साहित बच्चों ने कहा कि इन उपकरणों के जरिये वे आगे की पढ़ाई कर अपने मां-बाप का नाम रोशन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा दिवस विशेष: देश में आधुनिक शिक्षा के प्रणेता थे मौलाना आजाद