बाराबंकीः केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली के विभिन्न मंत्रालयों में नवनियुक्त सहायक अनुभाग अधिकारियों की 40 सदस्यीय टीम इन दिनों प्रदेश के भ्रमण पर है. ये टीम केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अध्ययन कर रही है. बुधवार को ये टीम बाराबंकी पहुंची. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का फीडबैक लेने ये टीम हरदोई और सीतापुर भी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली से आई टीम जानने की कोशिश कर रही है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं आमजन के लिए कितनी लाभकारी हैं. लोगों में इन योजनाओं के प्रति कितनी दिलचस्पी है. योजनाओं को मोडिफाई करने की आवश्यकता तो नहीं है? इन सारे बिंदुओं पर टीम योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया ले रही है.
इसी कड़ी में बुधवार को 40 सदस्यीय यह टीम राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ के सहायक निदेशक डॉ एसके सिंह के नेतृत्व में देवां ब्लॉक पहुंची. टीम पहले कोटवाकला गांव के दफेदार पुरवा पहुंची. टीम ने यहां प्रगतिशील किसान मुइनुद्दीन से मुलाकात की. मुइनुद्दीन पिछले कई वर्षों से फूलों की खेती कर दूसरे किसानों के रोल मॉडल बन चुके हैं. पॉली हाउस में आधुनिक तकनीक से वे जरबेरा और ग्लैडियोलस फूल उगा रहे हैं. इसके बाद टीम ने मऊजनीपुर के पास लगी पानी टंकी को देखा. फिर पवैयाबाद स्थित पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूल का भी जायजा लिया.
यहां टीम ने सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की. उसके बाद टीम ने सीएचसी देवा पर बने मनरेगा पार्क को देखा और लोगों से जानकारी ली. इस दौरान टीम ने मनरेगा मजदूरों से बात की. तमाम मनरेगा मजदूर जहां इस योजना से संतुष्ट नजर आए. तो वहीं कई लोगों ने इस योजना की बाबत असंतोष भी जताया.
ये भी पढ़ेंः सांसद राजेश वर्मा ने रेल मंत्री को मांग पत्र किया भेंट, मेमो ट्रेन और फ्लाईओवर की मांग