बाराबंकी: कोरोना जैसी आपदा से जूझ रहे देश को आज हर किसी के सहयोग की जरूरत है. दवा व्यवसायियों की इसमें बड़ी भूमिका है. कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश के केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन के पदाधिकारी बाराबंकी पहुंचे. यहां उन्होंने दवा व्यापारियों के साथ बैठक कर भारत सरकार की हर संभव मदद करने की बात कही.
कोरोना को लेकर फेडरेशन ने प्रदेश में अभियान की शुरुआत की
कोरोना वायरस जैसी महामारी देश में न फैले इसके लिए प्रदेश के केमिस्ट और ड्रगिस्ट फेडरेशन ने पूरे प्रदेश में अभियान शुरू किया है. लखनऊ से आए फेडरेशन के पदाधिकारियों ने जिले के दवा विक्रेताओं को इस अभियान से रूबरू कराया. नगर के रामलखन मार्किट में इस अभियान की शुरूआत की गई. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दवा विक्रेताओं से भारत सरकार की हर तरह से मदद करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन की मांग, बंद हो बिना लाइसेंस दवा बिक्री का धंधा
सस्तें दामों पर सैनिटाइजर और मास्क दिए जाने का लिया फैसला
फेडरेशन आम जनमानस को जागरूक करने के लिए दवा की हर दुकानों पर बैनर और पोस्टर लगा रहा है. ग्राहकों को सैनिटाइजर और मास्क जैसी जरूरत की चीजें भी सस्ती दरों पर दिए जाने का फैसला लिया गया है. अभियान के लिए डेढ़ लाख बैनर पोस्टर्स छपवाए गए हैं. पोस्टर्स दवाखानों पर लगाये जायेंगे, जिससे लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा सके.