बाराबंकी: बीते दिनों फर्जी शिक्षिका 'अनामिका शुक्ला' प्रकरण उजागर होने के बाद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की भर्ती में विभाग खासी सतर्कता बरत रहा है. शासन के निर्देश पर जनपद में शिक्षकों की भर्तियों के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हो गई. दो दिनों तक चलने वाली इस काउंसिलिंग में कुल 939 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बुधवार को पहले दिन 435 महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई, जबकि पुरुषों की काउंसिलिंग गुरुवार को होनी है. भर्ती में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए काउंसिलिंग के फार्मेट में एक कॉलम बढ़ाकर हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के दौरान मूल पता भी दर्ज कराया जा रहा है, ताकि उसका वेरिफिकेशन कराया जा सके. काउंसिलिंग में किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए बीआरसी बड़ेल में सात काउंटर बनाए गए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती में 31,277 पदों पर भर्ती के लिए 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए बुधवार से सभी जिलों में काउंसिलिंग शुरू हो गई है. बता दें कि दो दिनों तक ये काउंसिलिंग होगी.
फर्जीवाड़ा से बचाने के लिए विभाग सतर्क
पिछले दिनों शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच में पकड़ी गई फर्जी शिक्षिका 'अनामिका शुक्ला' के बाद शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है. इस भर्ती में विभाग फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. यही वजह है कि काउंसिलिंग के फार्मेट में एक कॉलम बढ़ाया गया है. जिसमें अभ्यर्थी ने हाईस्कूल कहां से पास किया है और उस दौरान उसका पता क्या था ये भी दर्ज किया जा रहा है. बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि पहले ऐसा नहीं होता था, लेकिन इस बार पूरी एहतियात बरती जा रही है.