ETV Bharat / state

बलात्कार करने वाले मानसिक रूप से बीमार, इनके खिलाफ पूरी सोसाइटी को खड़ा होना होगा: एक्टर पवन महल्होत्रा - Bollywood actor Pawan Malhotra

बाराबंकी जिले में 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इनके खिलाफ पूरे समाज को खड़े होने की जरूरत है.

etv bharat
'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 5:08 PM IST

बाराबंकी: 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान बाराबंकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इनके खिलाफ पूरे समाज को खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ रोज अपराध की खबर सुनने पर दुख होता है. प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे ऐसा करने वालों के मन में खौफ पैदा हो.

'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता पवन मल्होत्रा.

प्रदेश में शूटिंग फ्रेंडली महौल
उत्तर प्रदेश का माहौल शूटिंग फ्रेंडली है. यहां के लोग शूटिंग के दौरान परेशानियां नहीं खड़ी करते हैं. जो बच्चे फिल्मों में आना चाहते हैं. वह अपने काम पर ध्यान दें और लगन से करें, तभी सफलता मिलेगी. फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं होता है. अपनी मेहनत और अपने कार्य पर विश्वास रखें.

कई फिल्मों किया है अभिनय
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल नुक्कड़ से अपने अभिनय की शुरुआत की. ब्लैक फ्राइडे, भाग मिल्खा भाग, सलीम लंगड़े पे मत रो, चिल्ड्रेंस आफ वार, रुस्तम, ऐते, भिंडी बाजार, जब वी मेट, मुबारकां, जुड़वा-2, 2 सेटर्स ,पंजाब 1984, एह जन्म तुम्हारे लेखे, माय नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस, बदमाश कंपनी, बाघ बहादुर, मिसिंग ऑन ए वीकेंड, शौर्य और अभिमन्यु जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता पवन मल्होत्रा को वर्ष 1998 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष 'ज्यूरी अवार्ड' मिल चुका है.
कहा बलात्कार करने वाले मानसिक रूप से बीमार
देश के मौजूदा हालात में जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति घटनाएं हो रही हैं. उस पर बोलते हुए पवन मल्होत्रा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. प्रशासन और व्यवस्था को इसके लिए ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे इस तरह की घटना करने वाले की रूह कांप जाए.

बाराबंकी: 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान बाराबंकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इनके खिलाफ पूरे समाज को खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ रोज अपराध की खबर सुनने पर दुख होता है. प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे ऐसा करने वालों के मन में खौफ पैदा हो.

'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे अभिनेता पवन मल्होत्रा.

प्रदेश में शूटिंग फ्रेंडली महौल
उत्तर प्रदेश का माहौल शूटिंग फ्रेंडली है. यहां के लोग शूटिंग के दौरान परेशानियां नहीं खड़ी करते हैं. जो बच्चे फिल्मों में आना चाहते हैं. वह अपने काम पर ध्यान दें और लगन से करें, तभी सफलता मिलेगी. फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं होता है. अपनी मेहनत और अपने कार्य पर विश्वास रखें.

कई फिल्मों किया है अभिनय
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल नुक्कड़ से अपने अभिनय की शुरुआत की. ब्लैक फ्राइडे, भाग मिल्खा भाग, सलीम लंगड़े पे मत रो, चिल्ड्रेंस आफ वार, रुस्तम, ऐते, भिंडी बाजार, जब वी मेट, मुबारकां, जुड़वा-2, 2 सेटर्स ,पंजाब 1984, एह जन्म तुम्हारे लेखे, माय नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस, बदमाश कंपनी, बाघ बहादुर, मिसिंग ऑन ए वीकेंड, शौर्य और अभिमन्यु जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता पवन मल्होत्रा को वर्ष 1998 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष 'ज्यूरी अवार्ड' मिल चुका है.
कहा बलात्कार करने वाले मानसिक रूप से बीमार
देश के मौजूदा हालात में जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति घटनाएं हो रही हैं. उस पर बोलते हुए पवन मल्होत्रा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. प्रशासन और व्यवस्था को इसके लिए ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे इस तरह की घटना करने वाले की रूह कांप जाए.

Intro: बाराबंकी ,10 दिसंबर। "लव हैकर्स" फिल्म की शूटिंग के दौरान बाराबंकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. कहां बलात्कार और हत्या करने वाले लोग है मानसिक रूप से बीमार इनके खिलाफ पूरे समाज को खड़ा होने की है जरूरत. रोज इस तरह महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध की खबर सुनने पर होता है दुख . प्रशासन और व्यवस्था कुछ ऐसा करें जिससे ऐसा करने वालों के मन में खौफ पैदा हो.
उत्तर प्रदेश का माहौल शूटिंग फ्रेंडली है, यहां के लोग शूटिंग के दौरान परेशानियां नहीं पैदा करते. जो बच्चे फिल्मों में आना चाहते हैं वह अपने काम पर ध्यान दें ,और लगन से करें तो सफलता जरूर मिलेगी. फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं होता है, अपनी मेहनत और अपने कार्य पर विश्वास रखें.


Body:इन दिनों बाराबंकी में "लव हैकर्स" हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसके लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा पहुंचे हुए हैं और उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत भी की.

आपको बताते चलें कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल नुक्कड़ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. ब्लैक फ्राइडे, भाग मिल्खा भाग , सलीम लंगड़े पे मत रो , चिल्ड्रन्स आफ वार, रुस्तम, ऐते, भिंडी बाजार, जब वी मेट , मुबारकां, जुड़वा-2, 2 सेटर्स ,पंजाब 1984, एह जन्म तुम्हारे लेखे, माय नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस, बदमाश कंपनी, बाघ बहादुर, मिसिंग ऑन ए वीकेंड , सुपर सिंह, ब्रदर्स इन ट्रबल , रोड टू संगम, दिल्ली 6, शैतान ,जोरावर, अब आएगा मजा, बैंग बैंग, 50 लाख, ये फासले, खामोश, डॉन ( शाहरुख खान अभिनीत) , परदेस, सिटी ऑफ जॉय, अंतर्नाद मान गए mughal-e-azam, सौ करोड़, तड़पन, वंस अपॉन ए टाइम इन अमृतसर, वेलकम टू कराची ,शौर्य और अभिमन्यु जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता पवन मल्होत्रा को वर्ष 1998 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष ज्यूरी अवार्ड मिल चुका है.

देश के मौजूदा हालात में जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति घटनाएं हो रही है, उस पर बोलते हुए पवन मल्होत्रा ने कहा कि, जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति घटनाएं हो रही हैं यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. प्रशासन और व्यवस्था को इसके लिए ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे इस तरह की घटना करने वाले की रूह कांप जाए . उन्होंने कहा कि अब तो कोई आयु वर्ग भी नहीं बचा है, छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर लगभग हर उम्र की महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो रही है. यह बलात्कार करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार है ऐसे लोगों के खिलाफ समाज को भी एकजुट होकर खड़ा होने की आवश्यकता है.

उत्तर प्रदेश के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर शूटिंग फ्रेंडली माहौल रहता है. यहां पर जनता के कारण कभी भी शूटिंग करने में कोई समस्या नहीं होती है , यही वजह है कि सैकड़ों फिल्में यहां पिछले दिनों शूट की गई है.
जो भी नए बच्चे अभिनय की दुनिया में आना चाहते हैं, वह केवल अपनी मेहनत और लगन पर विश्वास रखें , उन्हें सफलता निश्चित मिलेगी . क्योंकि फिल्मी दुनिया में आने के लिए और अभिनय करने के लिए कोई विशेष नियम नहीं होता है.
ईटीवी भारत के माध्यम से हम सभी देशवासियों को नए वर्ष की बहुत-बहुत बधाई शुभकामना देता हूं.



Conclusion:byte

1- पवन मल्होत्रा, बॉलीवुड अभिनेता.



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.