बाराबंकी: 'लव हैकर्स' फिल्म की शूटिंग के दौरान बाराबंकी पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत. उन्होंने कहा कि बलात्कार और हत्या करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार हैं. इनके खिलाफ पूरे समाज को खड़े होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ रोज अपराध की खबर सुनने पर दुख होता है. प्रशासन को कुछ ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे ऐसा करने वालों के मन में खौफ पैदा हो.
प्रदेश में शूटिंग फ्रेंडली महौल
उत्तर प्रदेश का माहौल शूटिंग फ्रेंडली है. यहां के लोग शूटिंग के दौरान परेशानियां नहीं खड़ी करते हैं. जो बच्चे फिल्मों में आना चाहते हैं. वह अपने काम पर ध्यान दें और लगन से करें, तभी सफलता मिलेगी. फिल्मों में कैरियर बनाने के लिए कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं होता है. अपनी मेहनत और अपने कार्य पर विश्वास रखें.
कई फिल्मों किया है अभिनय
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता पवन मल्होत्रा ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल नुक्कड़ से अपने अभिनय की शुरुआत की. ब्लैक फ्राइडे, भाग मिल्खा भाग, सलीम लंगड़े पे मत रो, चिल्ड्रेंस आफ वार, रुस्तम, ऐते, भिंडी बाजार, जब वी मेट, मुबारकां, जुड़वा-2, 2 सेटर्स ,पंजाब 1984, एह जन्म तुम्हारे लेखे, माय नेम इज एंथोनी गोंजाल्विस, बदमाश कंपनी, बाघ बहादुर, मिसिंग ऑन ए वीकेंड, शौर्य और अभिमन्यु जैसी तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता पवन मल्होत्रा को वर्ष 1998 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में विशेष 'ज्यूरी अवार्ड' मिल चुका है.
कहा बलात्कार करने वाले मानसिक रूप से बीमार
देश के मौजूदा हालात में जिस प्रकार से महिलाओं के प्रति घटनाएं हो रही हैं. उस पर बोलते हुए पवन मल्होत्रा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. प्रशासन और व्यवस्था को इसके लिए ऐसे प्रबंध करने चाहिए, जिससे इस तरह की घटना करने वाले की रूह कांप जाए.