बाराबंकी: जिले में सत्ता पक्ष के विधायक शरद अवस्थी ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. शरद अवस्थी ने अपना एक वीडियो जारी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
रामनगर से भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने जैदपुर थाने की पुलिस पर जमकर आरोप लगाए हैं. प्रभारी निरीक्षक अमरेश बघेल और अतिरिक्त इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था धनंजय सिंह दोनों के खिलाफ विधायक ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. उन्होंने 16 मई को डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. भाजपा विधायक शरद अवस्थी ने पत्र में लिखा है कि जैदपुर थाने के तीन सिपाही गैर कानूनी कार्यों में लिप्त हैं. मार्च में इनका तबादला होने के बाद भी ये थाने पर बने रहे. अभी चार दिन पहले ही इनको लाइन हाजिर किया गया है.
विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रभारी निरीक्षक और अतिरिक्त प्रभारी भी काफी लम्बे समय से जैदपुर थाने में तैनात हैं. इस दौरान इन्होंने काफी सम्पत्ति अर्जित की है. विधायक ने मांग की है कि इनकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए.