बाराबंकी: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता जनसंपर्क कर रहे हैं. मुस्लिम आबादी और गली मोहल्लों सहित रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और दुकान, पेट्रोल पंप एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जनसंपर्क किया. हाथों में पंपलेट देकर नागरिकता संशोधन कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. कानून के बारे में फैले भ्रम की जानकारी दे रहे हैं. विशेष नंबर पर मिस कॉल समर्थन में मांग रहे हैं. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू द्विवेदी लगातार जनता से संवाद और संपर्क कर रहे हैं. "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" के तर्ज पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं .
सीएए के समर्थन में भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन, बस स्टैंड, पेट्रोल पंप, गली-मोहल्ले और मुस्लिम बस्तियों में जनसंपर्क कर उसके फायदे बताए. देश में सीएए के लागू होने के बाद फैली अशांति को दूर करने के लिए भाजपा नेता रामबाबू द्विवेदी ने बाराबंकी में लोगों से संपर्क कर पम्फलेट बांटे और उन्हें जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अफवाह न फैलाने और सूझबूझ से काम करने की अपील की.
सीएए नागरिकता देने का कानून है. इससे किसी की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी. यह कानून उन गरीब असहाय और मजबूर लोगों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है, जिन्हें पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश में प्रताड़ित और शोषित किया गया है. इस अधिनियम से भारत में रह रहे किसी भी नागरिक को कोई समस्या नहीं है.
रामबाबू द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा