बाराबंकीः जिले में पिछले काफी अर्से से पुलिस की नाक में दम कर रहे वाहन चोरों के एक संगठित अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है.
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कस्बा टिकैतगंज में वाहन चेकिंग शुरु कर दी.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुन्ना रावत और सरोज रावत को गिरफ्तार किया.
- पूछताछ में दोनों युवक बाइकों के शातिर चोर निकले.
- मुन्ना ने अब तक 16 बाइकें चोरी करने की बात कबूल की.
- गैंग में बाइक गैराज चलाने वाला मिस्त्री भी शामिल हैं.
- पुलिस गैंग के बाकी सदस्यों और मिस्त्री की तलाश कर रही है.
पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है. गैंग में गैराज चलाने वाला मिस्त्री भी शामिल है. जो बाइक के पार्ट्स को बेचा करता था. गैंग के बाकी सदस्यों और मिस्त्री की तलाश की जा रही है.
-आरएस गौतम, एडिशनल एसपी, बाराबंकी