बाराबंकी: सोमवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने कोविड-19 से जंग में लड़ रहे होमगार्ड्स को गमछा पहनाकर सम्मानित किया. जनपद में लॉकडाउन के दौरान होमगार्ड्स भी बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं.
कोविड-19 का प्रकोप रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिले में लॉकडाउन-2 जारी है. इस दौरान लोगों की सुरक्षा और मदद के लिए पुलिस, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी तथा सुरक्षाकर्मी सभी तैनात हैं. बाराबंकी जिले के हर चौराहे और गली में होमगार्ड्स पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. तेज धूप और बारिश भी इनको अपनी ड्यूटी से हिला नहीं पा रही. होमगार्ड्स के इसी मेहनत और लगन को देख आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने जिले में ही तैयार होने वाला गमछा उन्हें पुलिस कप्तान डॉ. अरविंद चतुर्वेदी के माध्यम से भेंट किया.
संगठन के संरक्षक हाजी इम्तियाज ने इन गमछों को संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा और वरिष्ठ कार्यकर्ता उत्तम पटेल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस कप्तान को सौंपे. पुलिस कप्तान ने अपने हाथों से जवानों के गले में डालकर उनका मान बढ़ाया.