बाराबंकीः जनपद की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से एक किलो सौ ग्राम अवैध मार्फीन भी बरामद की है. जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत 1.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर जैदपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. ये पूर्व में भी एनडीपीएस के एक मामले में जेल जा चुका है. अब इसकी निशानदेही पर जिले के एक चर्चित स्मगलर जाशिम की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने द्वारा अपराध और अपराधियों पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहा है. इस अभियान के क्रम में मंगलवार को जैदपुर थाने की पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर नारकोटिक्स पदार्थो की तस्करी करने वाले एक शातिर तस्कर को जैदपुर कस्बे के मोहल्ला वसीनगर हिंदू मुस्लिम एकता द्वार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मुनव्वर पुत्र यासीन जैदपुर थाने के राजा कटरा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम अवैध मार्फीन, 31950 रुपये नकद, एक अदद मोबाइल फोन और एक अदद बलेनो कार को भी बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद मार्फीन की अंतराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ एक हजार रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि यह जैदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जो मादक पदार्थों की तस्करी कर अवैध रूप से धनोपार्जन करता है. पुलिस ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त मुनव्वर रुपये कमाने के लिए जाशिम नाम के व्यक्ति से अवैध मार्फीन लेकर विभिन्न स्थानों पर पहुंचाने का काम करता है. यह पूर्व में 1.5 किलोग्राम अवैध मार्फीन के मामले में लखनऊ जिले के थाना बीबीडी से जेल जा चुका है. अब पुलिस जाशिम की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- American Medical College Students in KGMU : यूपी के संक्रामक रोगों के कारणों का पता लगाएंगे अमेरिका के मेडिकल छात्र, केजीएमयू को होगा यह फायदा