ETV Bharat / state

सावधान! ये महिलाएं मिनटों में गले से पार कर देती हैं चेन, ऐसे देती हैं वारदात को अंजाम

बाराबंकी में पुलिस ने चेन स्नेचिंग के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह की चार महिलाओं को पकड़ा गया है. ये महिलाएं संत कबीर नगर और गोरखपुर जिलों की रहने वाली हैं.

चेन स्नेचिंग गिरोह की पकड़ी गईं महिलाएं
चेन स्नेचिंग गिरोह की पकड़ी गईं महिलाएं
author img

By

Published : May 28, 2022, 1:36 PM IST

बाराबंकी: पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को पकड़ा है. इनके कब्जे से एक चेन और पैसे बरामद किए गए हैं. संत कबीर नगर और गोरखपुर जिलों की रहने वाली ये महिलाएं बहुत ही शातिर हैं. ये ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा पर बैठकर चलती हैं और मौका देखकर किसी न किसी बहाने से महिला के गले से चेन निकाल लेती हैं. यही नहीं पर्स निकालने में भी ये माहिर हैं.

नगर कोतवाली के देवां रोड स्थित श्रीनगर मोहल्ले की रहने वाली शशी कश्यप पत्नी राकेश कश्यप दो दिन पहले अपनी सास के साथ ई-रिक्शे से दवा लेने जा रही थी. आनंद भवन स्कूल के पास जैसे ही इनका रिक्शा पहुंचा कि तभी चार महिलाएं आईं और ई-रिक्शा रुकवाकर बैठ गईं. कुछ दूर जाने के बाद उनमें से एक महिला ने उल्टी आने की बात कही और इसी हड़बड़ाहट में एक महिला ने शशी के गले की चेन और पर्स चोरी कर लिया. उसके बाद वे महिलाएं रिक्शे से उतर गईं. उनके जाते ही जब शशी ने गले पर हाथ फेरा तो उसे चेन चोरी होने का एहसास हुआ. इसके बाद उसने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: आगरा: पशुओं को बाड़े में बांधने गई युवती से दुष्कर्म, एक माह बाद दर्ज हुई एफआईआर

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ऐसे गिरोह की तलाश में जुट गई. आखिरकार शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने माल गोदाम रोड के पास से चार संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया. इनमें से तीन महिलाएं रिंकी निवासी बलिया थाना महोली, मुगानी निवासी पिडारी थाना महोली, गीता निवासी तेतरिया थाना बखिरा सभी संत कबीर नगर जिले की और सुनीता निवासी उनवल थाना खजनी गोरखपुर जिले की निवासी है. पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि इनका एक चेन स्नेचिंग का गिरोह है, जो योजनाबद्ध तरीके से चेन और पर्स चोरी करने का काम करता है. अब तक इस गिरोह ने गोंडा, बहराइच और बाराबंकी में कई वारदातों को अंजाम दिया है. दो दिन पहले शशी कश्यप के साथ हुई वारदात को इन्होंने ही अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिलाओं को पकड़ा है. इनके कब्जे से एक चेन और पैसे बरामद किए गए हैं. संत कबीर नगर और गोरखपुर जिलों की रहने वाली ये महिलाएं बहुत ही शातिर हैं. ये ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा पर बैठकर चलती हैं और मौका देखकर किसी न किसी बहाने से महिला के गले से चेन निकाल लेती हैं. यही नहीं पर्स निकालने में भी ये माहिर हैं.

नगर कोतवाली के देवां रोड स्थित श्रीनगर मोहल्ले की रहने वाली शशी कश्यप पत्नी राकेश कश्यप दो दिन पहले अपनी सास के साथ ई-रिक्शे से दवा लेने जा रही थी. आनंद भवन स्कूल के पास जैसे ही इनका रिक्शा पहुंचा कि तभी चार महिलाएं आईं और ई-रिक्शा रुकवाकर बैठ गईं. कुछ दूर जाने के बाद उनमें से एक महिला ने उल्टी आने की बात कही और इसी हड़बड़ाहट में एक महिला ने शशी के गले की चेन और पर्स चोरी कर लिया. उसके बाद वे महिलाएं रिक्शे से उतर गईं. उनके जाते ही जब शशी ने गले पर हाथ फेरा तो उसे चेन चोरी होने का एहसास हुआ. इसके बाद उसने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: आगरा: पशुओं को बाड़े में बांधने गई युवती से दुष्कर्म, एक माह बाद दर्ज हुई एफआईआर

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ऐसे गिरोह की तलाश में जुट गई. आखिरकार शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस टीम ने माल गोदाम रोड के पास से चार संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार किया. इनमें से तीन महिलाएं रिंकी निवासी बलिया थाना महोली, मुगानी निवासी पिडारी थाना महोली, गीता निवासी तेतरिया थाना बखिरा सभी संत कबीर नगर जिले की और सुनीता निवासी उनवल थाना खजनी गोरखपुर जिले की निवासी है. पूछताछ में इन महिलाओं ने बताया कि इनका एक चेन स्नेचिंग का गिरोह है, जो योजनाबद्ध तरीके से चेन और पर्स चोरी करने का काम करता है. अब तक इस गिरोह ने गोंडा, बहराइच और बाराबंकी में कई वारदातों को अंजाम दिया है. दो दिन पहले शशी कश्यप के साथ हुई वारदात को इन्होंने ही अंजाम दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.