ETV Bharat / state

जिस युवक से कराई थी प्रेमिका की शादी, उसी की कर डाली हत्या - अवैध सम्बंध

बाराबंकी में पांच महीने पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की हत्या का खुलासा.
युवक की हत्या का खुलासा.
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:15 AM IST

बाराबंकी : जिले में करीब पांच माह पहले हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या अवैध सम्बन्धों को लेकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

16 सितम्बर को नाले में मिला था शव
दरअसल 16 सितम्बर 2020 को असंदरा थाना क्षेत्र के बेहटा पीपा पुल नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला था. जबकि एक लावारिश मोटरसाइकिल हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बाबा टीकाराम घाट के पास खड़ी मिली थी. शव की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र स्व. दानबहादुर निवासी ताला रुकुनुद्दीनपुर थाना सुबेहा के रूप में हुई. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस मामले के अनावरण के लिए दो टीमें लगाई गई थीं. सर्विलांस और मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर हैदरगढ़ पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों अजय प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या थी हत्या की वजह
गिरफ्तार अभियुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उसका अपनी बहन की जेठानी की लड़की से अवैध सम्बंध था. वर्ष 2012 में अपने ही गांव के पवन कुमार से उसने इसकी शादी करा दी. शादी के कुछ दिन बाद ही पवन के घर में बंटवारा हो गया और वो परेशान रहने लगा. अभियुक्त अजय ने अपनी प्रेमिका को सोने की झुमकी और झाला दिया था. जिसे पवन ने ले जाकर गिरवी रख दिया था और पैसा शराब पीकर खर्च कर दिया. इसको लेकर अजय ने अपनी प्रेमिका से कहा कि वो पवन की हत्या कर देगा.

इसके बाद पवन को रास्ते से हटाने के लिए उसने उसे दुबई भेजने की योजना बनाई लेकिन लॉकडाउन होने के चलते उसकी योजना पूरी नहीं हो सकी. तब उसने पवन की हत्या करने का फैसला कर लिया. घटना के एक दिन पहले अजय ने पवन से कहा कि बहुत अच्छी शराब लाया हूं
तुमको कल पिलाऊंगा, लेकिन शर्त ये है कि तुम अपनी पत्नी से बताना कि मैं प्रधान दीपू के साथ दावत में जा रहा हूं.

हत्या कर नदी में फेंका
घटना वाले दिन प्लान के मुताबिक पवन करीब 9 बजे अजय सिंह के पास पहुंचा. फिर दोनों टीकाराम बाबा के पास वाले नदी वाले तिराहे पर गए. यहां अजय ने पहले दो बोतल देसी शराब पवन को पिलाया और जब वह काफी नशे में हो गया तो तीसरी जबरदस्ती पिला दी. इससे पवन अचेत हो गया. तब अजय उसे मरणासन्न अवस्था मे ले जाकर गोमती में फेंक दिया.

बाराबंकी : जिले में करीब पांच माह पहले हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या अवैध सम्बन्धों को लेकर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में घटना में शामिल मृतक युवक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

16 सितम्बर को नाले में मिला था शव
दरअसल 16 सितम्बर 2020 को असंदरा थाना क्षेत्र के बेहटा पीपा पुल नाले में एक युवक का शव पड़ा मिला था. जबकि एक लावारिश मोटरसाइकिल हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में बाबा टीकाराम घाट के पास खड़ी मिली थी. शव की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र स्व. दानबहादुर निवासी ताला रुकुनुद्दीनपुर थाना सुबेहा के रूप में हुई. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था.

आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस मामले के अनावरण के लिए दो टीमें लगाई गई थीं. सर्विलांस और मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर हैदरगढ़ पुलिस ने रविवार को दो अभियुक्तों अजय प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या थी हत्या की वजह
गिरफ्तार अभियुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि उसका अपनी बहन की जेठानी की लड़की से अवैध सम्बंध था. वर्ष 2012 में अपने ही गांव के पवन कुमार से उसने इसकी शादी करा दी. शादी के कुछ दिन बाद ही पवन के घर में बंटवारा हो गया और वो परेशान रहने लगा. अभियुक्त अजय ने अपनी प्रेमिका को सोने की झुमकी और झाला दिया था. जिसे पवन ने ले जाकर गिरवी रख दिया था और पैसा शराब पीकर खर्च कर दिया. इसको लेकर अजय ने अपनी प्रेमिका से कहा कि वो पवन की हत्या कर देगा.

इसके बाद पवन को रास्ते से हटाने के लिए उसने उसे दुबई भेजने की योजना बनाई लेकिन लॉकडाउन होने के चलते उसकी योजना पूरी नहीं हो सकी. तब उसने पवन की हत्या करने का फैसला कर लिया. घटना के एक दिन पहले अजय ने पवन से कहा कि बहुत अच्छी शराब लाया हूं
तुमको कल पिलाऊंगा, लेकिन शर्त ये है कि तुम अपनी पत्नी से बताना कि मैं प्रधान दीपू के साथ दावत में जा रहा हूं.

हत्या कर नदी में फेंका
घटना वाले दिन प्लान के मुताबिक पवन करीब 9 बजे अजय सिंह के पास पहुंचा. फिर दोनों टीकाराम बाबा के पास वाले नदी वाले तिराहे पर गए. यहां अजय ने पहले दो बोतल देसी शराब पवन को पिलाया और जब वह काफी नशे में हो गया तो तीसरी जबरदस्ती पिला दी. इससे पवन अचेत हो गया. तब अजय उसे मरणासन्न अवस्था मे ले जाकर गोमती में फेंक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.