बाराबंकी: कोरोना से बचाव के लिए तमाम दिशा निर्देशों और अपील के बावजूद भी लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. बाराबंकी पुलिस ने सड़क पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. विभिन्न इलाकों से पकड़े गए इन लोगों को कोतवाली लाया गया. यहां पर नगर कोतवाल ने इन लोगों को फटकार लगाई. इसके बाद सबको मास्क वितरित किया गया.
तमाम दिशा निर्देशों और अपील के बावजूद लोग मास्क, रुमाल या गमछे का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. बाराबंकी पुलिस ने ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 75 लोगों पर कार्रवाई की है. नगर के अलग-अलग इलाकों से पकड़े गए इन लोगों पर धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्रवाई करते हुए, इन्हें कोतवाली लाया गया. कोतवाल पंकज सिंह ने पहले इनकी क्लास ली और फिर मास्क बांटकर इन्हें फिर से गलती न करने की हिदायत के साथ जाने दिया.