बाराबंकी: रामनगर के लोधेश्वर महादेवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस महोत्सव का आगाज 3 फरवरी से होगा. ये महोत्सव 6 दिनों तक चलेगा. लोधेश्वर महादेवा धाम सैकड़ों वर्षों से प्राचीन धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. यहां पर दूर-दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कांवरिए अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए पैदल चलकर यहां तक पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर अपने को धन्य मानते हैं. यहां पर श्रद्धालु ज्यादातर मध्य प्रदेश, झांसी, जालौन, एटा, औरैया से आते हैं. जिलाधिकारी डॉ. आदर्श कुमार सिंह ने गुरुवार को महादेव महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक कर सभी विभाग से जानकारियां लीं. महोत्सव और मेले के आगमन में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसको लेकर सतर्कता के तौर पर अधिकारियों को निर्देश दिए. श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं आनी चाहिए, यह चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा.
छह दिन तक चलेंगे रंगारंग कार्यक्रम
कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपने के बाद जिलाधिकारी ने महादेवा धाम के अभरण तालाब का भी निरीक्षण किया. महादेवा महोत्सव के 6 दिन के रंगारंग प्रोग्राम में भजन गायक अनूप जलोटा के साथ कॉमेडी स्टार सुरेश पाल के साथ अन्य कई कलाकार प्रोग्राम में शिरकत करेंगे. बाराबंकी जिले के देवा महादेवा मेले की गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल मानी जाती है, जो अपने आप में एक गौरव की बात है.
ये भी पढ़ें: बाराबंकी: वकालत छोड़ शुरू की फूलों की खेती, आज कमा रहे लाखों