बाराबंकी: जिले में रामनगर के लोधेश्वर महादेवा पुलिस चौकी पर डीएम डॉ. आदर्श सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने महादेवा मंदिर और क्षेत्र में मस्जिद खोलने को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे.
डीएम डॉ. आदर्श सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर के द्वार खोले जाएं. मस्जिद में पांच नमाजियों से ज्यादा एक बार में नहीं होने चाहिए. इसी तरह मंदिर में भी 5 श्रद्धालुओं को दूर से पूजा-अर्चना करनी होगी. यह सुनिश्चित करके मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.
वही मंदिर के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी का कहना है कि संक्रमण से बचाव के जब तक समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं होंगी, तब तक दर्शन के लिए कपाट नहीं खोले जाएंगे. व्यवस्थाएं पूर्ण होते ही मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे.
बैठक में लोधेश्वर महादेवा धाम के रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी, पुजारी आदित्यनाथ, जामा मस्जिद महादेवा के मोहम्मद साबिर रजा, सुडिहा मऊ के जामा मस्जिद के मौलाना जियाउल हक, लोधोरा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जान मोहम्मद आदि लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अभिभावकों ने प्रशासन से फीस माफ करने की लगाई गुहार