बाराबंकी: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. भारत में भी इसको लेकर लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है और सतर्कता बरती जा रही है. बाराबंकी जिले में लोगों के ऊपर कोरोना वायरस का तनाव इस कदर हावी है कि मेडिकल स्टोर्स और जनरल स्टोर्स से सैनिटाइजर और मास्क खरीदकर कर रख लिया है. यही वजह है कि जिले में अब सैनिटाइजर और मास्क दुकानों से गायब हैं.
लोग बेवजह पैनिक हो रहे हैं. इसमें बहुत ज्यादा तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि छोटी-छोटी चीजें जैसे साफ-सफाई और साबुन से लगातार हाथ धुलते रहना चाहिए. यदि मास्क उपलब्ध नहीं है तो गमछे से 4 लेयर बनाकर मुंह को ढके रखें और जिन्हें कोरोना वायरस नहीं है उनके लिए मास्क बहुत आवश्यक नहीं है. वह केवल हाथ को लगातार साबुन से धुलते रहें. इतना ही काफी है और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें. जो लोग भी बड़ी संख्या में मास्क और सैनिटाइजर लेकर रख ले रहे हैं यह ठीक नहीं है.
- डॉ. रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी