बाराबंकी: महिलाओं को जागरुक कर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने मिशन शक्ति अभियान शुरू किया है. सीएम योगी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत रविवार को संयुक्त रूप से श्रम और कृषि विभाग ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक शरद अवस्थी उपस्थित रहे.
महिलाओं को बताए गए उनके अधिकार
मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्र से शुरू होकर शारदीय नवरात्र तक लगातार 6 महीनों तक चलेगा. इस अभियान के तहत सभी विभाग महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक करेंगे. शासन की मंशा है कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है, ताकि महिला अपराधों में कमी लाई जा सके .
रविवार को कृषि भवन में श्रम और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को उनके तमाम अधिकारों की जानकारी दी गई. कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए महिलाओं से आगे आने का आह्वान किया गया. वहीं श्रम विभाग द्वारा संचालित 17 योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने पर जोर दिया गया .
25 महिलाओं का हुआ सम्मान
मुख्य अतिथि शरद अवस्थी ने मिशन शक्ति की उपयोगिता बताते हुए विभागीय अधिकारियों से इसको सार्थक बनाने को कहा. इस मौके पर लगभग छह योजनाओं के संचालन के बाद भी महिलाओं के औसत से भी कम पंजीकरण को लेकर श्रम विभाग खासा चिंतित नजर आया. विभाग जल्द ही विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को इन योजनाओं के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने के लिए प्रेरित करेगा. इस मौके पर 10 महिला श्रमिकों और 15 महिला किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.