ETV Bharat / state

बाराबंकी: तीन शातिरों की अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति कुर्क, ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी - पुलिस ने कराई मुनादी

जिला प्रशासन ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अपराध से अर्जित करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है.

ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी
ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी
author img

By

Published : May 2, 2022, 10:40 AM IST

बाराबंकी: जिला प्रशासन ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अपराध से अर्जित करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है. इसमें एक मादक पदार्थों का तस्कर है, जबकि दो गौकशी के अपराधी हैं. जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है. रविवार को बाकायदा पुलिस और प्रशासन ने मुनादी कराई. वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

बताते चलें कि जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा निवासी मोहम्मद सहीम उर्फ कासिम मादक पदार्थों का तस्कर है. जिसके खिलाफ 2001 से अब तक कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उसके खिलाफ धारा 3(1) गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज है. उसने अपराध के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिर ने अवैध कारोबार के जरिए अपने नाम के अलावा अपनी पत्नी व बेटे के नाम से जमीन, मकान और बैंको में करोड़ों जमा कर रखे थे. वहीं, इस संपत्ति को धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रशासन ने कुर्क कर लिया. जिसकी रविवार को प्रशासन ने बाकायदा मुनादी कराई.

कुर्क की गई 4 करोड़ 6 लाख 16 हजार 457 रुपये की संपत्ति

  • 1. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित भूमि की कीमत लगभग 59,50,000 रुपये है.
  • 2. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित एचटीएम पब्लिक स्कूल की कीमत लगभग 2,56,97,000 रुपये है.
  • 3. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित जमीन की कीमत लगभग 9,14,000 रुपये है.
  • 4. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित एक अन्य जमीन कीमत लगभग 5,90,000 रुपये है.
  • 5. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित दो मंजिला मकान की कीमत लगभग 61,70,000 रुपये है.
  • 6. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर में स्थित एक अन्य मकान कीमत लगभग 12,54,000 रुपये है.
  • 7. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 457.90 रुपये मिले.
  • 8. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 5,718.96 रुपये मिले.
  • 9. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर एफडी खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 10,990 रुपये मिले.
  • 10. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा हरख खाताधारक मो. सहीम के खाते में 1,081.40 रुपये मिले.
  • 11. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम की पत्नी के खाते में कुल 10,878.15 रुपये मिले.
  • 12. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक हाजी तसव्वर अली शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के खाते में कुल 12,331 रुपये मिले.
ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी

इसे भी पढ़ें - चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

इसी तरह टिकैतनगर थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 68/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के सक्रिय सदस्य सहीर पुत्र मो. समीम व मो. कलीम पुत्र मो. सिद्दीक निवासी अलियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी के गोकशी के अपराध से अर्जित किए गए धन से आबादी की जमीन खरीद कर मकान का निर्माण कराया गया. इस संपत्ति को धारा 14(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया. बताया गया कि अभियुक्त सहीर के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे सदस्य कलीम के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं. इनके ग्राम अलियाबाद थाना दरियाबाद स्थित दो मकान कीमत लगभग 1,16,70,400 रुपये थी, को कुर्क किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: जिला प्रशासन ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के तीन शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अपराध से अर्जित करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया है. इसमें एक मादक पदार्थों का तस्कर है, जबकि दो गौकशी के अपराधी हैं. जिनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई की गई है. रविवार को बाकायदा पुलिस और प्रशासन ने मुनादी कराई. वहीं, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया.

बताते चलें कि जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मा निवासी मोहम्मद सहीम उर्फ कासिम मादक पदार्थों का तस्कर है. जिसके खिलाफ 2001 से अब तक कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही उसके खिलाफ धारा 3(1) गैंगेस्टर का मुकदमा भी दर्ज है. उसने अपराध के जरिए करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक शातिर ने अवैध कारोबार के जरिए अपने नाम के अलावा अपनी पत्नी व बेटे के नाम से जमीन, मकान और बैंको में करोड़ों जमा कर रखे थे. वहीं, इस संपत्ति को धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत प्रशासन ने कुर्क कर लिया. जिसकी रविवार को प्रशासन ने बाकायदा मुनादी कराई.

कुर्क की गई 4 करोड़ 6 लाख 16 हजार 457 रुपये की संपत्ति

  • 1. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित भूमि की कीमत लगभग 59,50,000 रुपये है.
  • 2. ग्राम पनिहल थाना जैदपुर स्थित एचटीएम पब्लिक स्कूल की कीमत लगभग 2,56,97,000 रुपये है.
  • 3. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित जमीन की कीमत लगभग 9,14,000 रुपये है.
  • 4. ग्राम टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर स्थित एक अन्य जमीन कीमत लगभग 5,90,000 रुपये है.
  • 5. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर स्थित दो मंजिला मकान की कीमत लगभग 61,70,000 रुपये है.
  • 6. ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर में स्थित एक अन्य मकान कीमत लगभग 12,54,000 रुपये है.
  • 7. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 457.90 रुपये मिले.
  • 8. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 5,718.96 रुपये मिले.
  • 9. आईसीआईसीआई बैंक शाखा जैदपुर एफडी खाताधारक मो. सहीम के खाते में कुल 10,990 रुपये मिले.
  • 10. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा हरख खाताधारक मो. सहीम के खाते में 1,081.40 रुपये मिले.
  • 11. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक मो. सहीम की पत्नी के खाते में कुल 10,878.15 रुपये मिले.
  • 12. पंजाब नेशनल बैंक शाखा जैदपुर खाताधारक हाजी तसव्वर अली शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के खाते में कुल 12,331 रुपये मिले.
ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी

इसे भी पढ़ें - चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

इसी तरह टिकैतनगर थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 68/2022 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के सक्रिय सदस्य सहीर पुत्र मो. समीम व मो. कलीम पुत्र मो. सिद्दीक निवासी अलियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी के गोकशी के अपराध से अर्जित किए गए धन से आबादी की जमीन खरीद कर मकान का निर्माण कराया गया. इस संपत्ति को धारा 14(1) यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया. बताया गया कि अभियुक्त सहीर के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, दूसरे सदस्य कलीम के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं. इनके ग्राम अलियाबाद थाना दरियाबाद स्थित दो मकान कीमत लगभग 1,16,70,400 रुपये थी, को कुर्क किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.