ETV Bharat / state

बाराबंकी: तजियादारों को पकड़कर थाने ले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा - मसौली थाने में बवाल

यूपी के बाराबंकी में ताजिया लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले गई. इससे नाराज ग्रामीणों ने बाराबंकी-बहराइच हाईवे जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल.
गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल.
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:52 AM IST

बाराबंकी: ताजिया ला रहे दो युवकों को पुलिस द्वारा रोक कर थाने ले जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाराबंकी-बहराइच हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान या हुसैन के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने घण्टों हंगामा किया. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे पुलिस की एक गाड़ी को नुकसान हुआ. हालांकि इस पत्थरबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ. मामले की गम्भीरता देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल.

बताते चलें कि लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित मसौली थाने के शहाबपुर कस्बे के तीन युवक पास ही के गांव सुरसंडा से ताजिया खरीद कर ला रहे थे. इस दौरान चौराहे पर एक पुलिसकर्मी ने इन लोगों को रोक लिया और ताजिया सहित उनको थाने ले गया. इसकी जानकारी जब कस्बे वालों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे और चौराहे पर इकट्ठे हो गए. यहां या हुसैन के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. जानकारी पर पहुंची मसौली पुलिस ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पकड़े गए तजियादारों को लाने की मांग शुरू कर दी. बात बढ़ी तो कुछ आक्रोशित प्रदर्शनकरियों ने पथराव भी कर दिया, जिससे पुलिस की एक गाड़ी को क्षति पहुंची है.

मामला बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान सीओ, एडिशनल एसपी और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. काफी देर बाद जब पकड़े गए तजियादारों को लाया गया तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा साथ न दिए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान का घर घेर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनका गेट तोड़ने की कोशिश की. किसी तरह पुलिस बल ने वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

बाराबंकी: ताजिया ला रहे दो युवकों को पुलिस द्वारा रोक कर थाने ले जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने बाराबंकी-बहराइच हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान या हुसैन के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने घण्टों हंगामा किया. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस से ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी भी की, जिससे पुलिस की एक गाड़ी को नुकसान हुआ. हालांकि इस पत्थरबाजी में कोई हताहत नहीं हुआ. मामले की गम्भीरता देखते हुए भारी पुलिस बल और पीएसी को मौके पर बुलाया गया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

गुस्साए ग्रामीणों ने किया बवाल.

बताते चलें कि लखनऊ-बहराइच हाईवे स्थित मसौली थाने के शहाबपुर कस्बे के तीन युवक पास ही के गांव सुरसंडा से ताजिया खरीद कर ला रहे थे. इस दौरान चौराहे पर एक पुलिसकर्मी ने इन लोगों को रोक लिया और ताजिया सहित उनको थाने ले गया. इसकी जानकारी जब कस्बे वालों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे और चौराहे पर इकट्ठे हो गए. यहां या हुसैन के नारे लगाते हुए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया. जानकारी पर पहुंची मसौली पुलिस ने इन लोगों को समझाने का प्रयास किया. इस पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पकड़े गए तजियादारों को लाने की मांग शुरू कर दी. बात बढ़ी तो कुछ आक्रोशित प्रदर्शनकरियों ने पथराव भी कर दिया, जिससे पुलिस की एक गाड़ी को क्षति पहुंची है.

मामला बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान सीओ, एडिशनल एसपी और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. काफी देर बाद जब पकड़े गए तजियादारों को लाया गया तब जाकर प्रदर्शनकारी शांत हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा साथ न दिए जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधान का घर घेर लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनका गेट तोड़ने की कोशिश की. किसी तरह पुलिस बल ने वहां पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.