बाराबंकी: जिले में मीट का एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के खिलाफ क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की जाने की मांग की है.
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फैक्ट्री से निकला गंदा पानी रेट नदी में जाकर साफ पानी को प्रदूषित कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है.
पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई
कुर्सी थाना क्षेत्र में ऐमरून फूड्स कंपनी है, जिसमें मीट एक्सपोर्ट का काम किया जाता है. आरोप है कि इस कंपनी में रोजाना जो जानवर काटे जाते हैं उनका खून बहकर रेट नदी में जाता है, जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. यही नहीं आरोप है कि कंपनी में चोरी के जानवर भी काट दिए जा रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कुर्सी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले दिनों चोरी गई दो भैंस फैक्ट्री के अंदर से पकड़ी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें:- Defence Expo: देशभक्ति की भावना जगा रहा डिफेंस एक्सपो, सेना ने किया रोमांचित