बाराबंकी : जिले में शहर के गांधीनगर मुहल्ले में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई. आनन-फानन में एडिशनल एसपी समेत तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. हत्या के पीछे अवैध सम्बन्धों की बात निकलकर सामने आ रही है. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
पत्नी पर हत्या की आशंका -
- नगर कोतवाली के देवां रोड स्थित गांधीनगर मोहल्ले का है मामला.
- सोमवार को श्रवण का शव घर से थोड़ी दूर स्थित झाड़ियों में पड़ा मिला.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- युवक के सिर पर चोटों के निशान और नाक से खून निकला है.
- अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भारी वस्तु से सर पर प्रहार कर गला दबाकर हत्या की गई है.
- मृतक के भाई राम मिलन ने अपनी भाभी यानी मृतक की पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- भाई की तहरीर पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें - संतकबीर नगरः पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
श्रवण नाम के व्यक्ति का शव मिला है. अवैध संबंध के चलते उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. गला दबा कर हत्या की गई है.
- आरएस गौतम , एडीशनल एसपी, बाराबंकी