बाराबंकीः विधानसभा उपचुनाव में जैदपुर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्यासी अखिलेश आंबेडकर का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के पद चिन्हों पर चल कर वे काम करेंगे. माया के काल में हुए कार्यों का वे बढ़ावा देंगे और सरकार की जो भी योजनाएं हैं उनपर ठीक से काम करने की कोशिश करेंगे.
माया का विकास का मॉडल अपनाएंगे अखिलेश
अखिलेश आंबेडकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जो विकास का मॉडल दिया था, उसी पर आगे चलकर ,जनता के विकास के लिए तमाम सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का काम करेंगे. आंबेडकर ने कहा कि बाराबंकी के विधानसभा जैदपुर में कांग्रेस और भाजपा दोनों के सांसद एवं विधायक रहे हैं. लेकिन सड़कें, नालियां, खड़ंजा इत्यादि सभी बहन जी के कार्यकाल के दौरान के ही दिखाई पड़ते हैं, कुछ भी नया विकास कार्य नहीं हुआ है.
बीजेपी ने 2017 में लंबे अंतराल से जीती थी यह सीट
बताते चलें कि इस बार बहुजन समाज पार्टी अकेले दम पर उपचुनाव के मैदान में उतरी है. उनके लिए जैदपुर विधानसभा की सीट जीतना काफी दिलचस्प रहेगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह सीट भाजपा ने 2017 में लंबे अंतराल से जीती थी और उस समय चुनाव जीतने वाले भाजपा के उपेंद्र सिंह रावत लोकसभा चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए विधान सभा जैदपुर का उपचुनाव जीतना टेढ़ी खीर है.