बाराबंकी: जिले की तहसील फतेहपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में वकीलों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फतेहपुर को सौंपा. इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे. इस दौरान वकीलों ने कहा कि जनपद एटा में पुलिस कर्मियों द्वारा अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा के घर में जबरदस्ती दरवाजा तोड़कर उनको घर से घसीटते हुए मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं इसके बाद परिवार सहित उनको जेल में बंद कर दिया गया. यह निंदनीय है.
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर तहसील बार एसोसिएशन फतेहपुर के अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने एसडीएम पंकज सिंह को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के द्वारा अधिवक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनपद एटा के अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा व उनके परिवार वालों से निर्ममता पूर्ण व्यवहार करने वाले जितने भी पुलिस अधिकारी और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी व घटना में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए. इतना ही नहीं उसकी जांच जनपद एटा के बाहर किसी उच्च स्तरीय एजेंसी या अधिकारी से कराई जाए तथा जांच के दौरान दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. साथ ही घटना में शामिल पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई है.
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह, बल्लू, प्रदीप निगम, राजीव, नयन तिवारी, हरीश मौर्य, गणेश शंकर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव आदि भारी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए तथा अधिवक्ताओं में काफी रोष दिखा.