बाराबंकी: अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. अयोध्या से सटा हुआ जिला होने के चलते यहां संवेदनशीलता ज्यादा होने संभावना है. जिले से गुजरने वाले सभी हाइवे और रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है. किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर तरह से अपने आपको तैयार कर रहा है. उसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस लाइंस ग्राउंड पर पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया.
तैयारियां हुई शुरू
- किसी भी दिन अयोध्या मामले का फैसला आ सकता है, जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है.
- मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.
- अयोध्या से सटा जिला होने के चलते यहां की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट मोड पर है.
- जिले से गुजरने वाले हाइवे और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: मोहर्रम के अलविदा जुलूस के जरिये लोगों को दिया गया मानवता का संदेश
पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया. इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग भी की गई. दंगाइयों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने गोलियां भी चलाई जिसमे तीन प्रदर्शनकारी जख्मी हुए.