ETV Bharat / state

अपने कार्य में पारदर्शिता रखें पुलिस अधिकारी: एडीजी साबत - adg sabat inaugurate police club in barabanki

लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस क्लब का जीर्णोद्धार होने के बाद उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स देते हुए कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपने काम में पारदर्शिता रखनी चाहिए.

पुलिस अधिकारियों के साथ एडीजी एसएन साबत.
पुलिस अधिकारियों के साथ एडीजी एसएन साबत.
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 12:53 AM IST

बाराबंकी: किसी भी स्तर का कोई भी पुलिस अधिकारी हो सभी अपने कार्य में पारदर्शिता रखें तभी जनता का विश्वास हासिल किया जा सकता है. ये कहना है लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत का. वह रविवार को बाराबंकी में पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार के बाद उसका उद्घाटन करने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर काम के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि विभाग जल्द ही एक मेकैनिज्म तैयार कर रहा है. इससे गांव-गांव से डिजिटली सूचनाएं इकट्ठा हो सकें और किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलें.

पुलिस अधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स देते एडीजी साबत.

बाराबंकी में पुराने बस स्टेशन के समीप बना पुलिस क्लब पिछले काफी अर्से से बदहाल था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से इसका कायाकल्प हो गया. इसी क्लब का उद्घाटन करने बाराबंकी पहुंचे लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने कहा कि करीब 30 साल पहले जब वह पुलिस सेवा में आये थे. तब पीएसी बल को मिलाकर पुलिस की कुल संख्या करीब एक लाख थी, लेकिन आज ये संख्या तीन लाख के पार है. उस समय विभाग के पास जो इन्फ्रास्ट्रक्चर था आज वो बढ़ा है, लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या काफी कम थी, लेकिन अब 20 फीसदी के करीब महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं. उनके रहने की व्यवस्था करना भी विभाग के लिए एक चुनौती से कम नहीं है. एडीजी ने बताया कि विभाग इसके लिए हर थानों पर महिला बैरक बनवा रहा है और तमाम जगह ये काम पूरा भी हो चुका है.

बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स के साथ निर्देश भी दिए
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स देते हुए निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपने काम में पारदर्शिता रखनी चाहिए. किसी भी काम को करने के लिए जन सहभागिता जरूरी है. कोई भी पुलिसकर्मी कोई ऐसा काम न करे, जिससे जनता का विश्वास टूटे. उन्होंने कहा कि कोविड संकट को देखते हुए जनता से लगातार सहयोग लेते रहने की जरूरत है. जनता से किसी प्रकार का कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव, आवागमन ठप

बाराबंकी: किसी भी स्तर का कोई भी पुलिस अधिकारी हो सभी अपने कार्य में पारदर्शिता रखें तभी जनता का विश्वास हासिल किया जा सकता है. ये कहना है लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत का. वह रविवार को बाराबंकी में पुलिस क्लब के जीर्णोद्धार के बाद उसका उद्घाटन करने आए थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर काम के लिए जनसहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि विभाग जल्द ही एक मेकैनिज्म तैयार कर रहा है. इससे गांव-गांव से डिजिटली सूचनाएं इकट्ठा हो सकें और किसी भी प्रकार की अफवाहें न फैलें.

पुलिस अधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स देते एडीजी साबत.

बाराबंकी में पुराने बस स्टेशन के समीप बना पुलिस क्लब पिछले काफी अर्से से बदहाल था, लेकिन पुलिस अधीक्षक के प्रयासों से इसका कायाकल्प हो गया. इसी क्लब का उद्घाटन करने बाराबंकी पहुंचे लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने कहा कि करीब 30 साल पहले जब वह पुलिस सेवा में आये थे. तब पीएसी बल को मिलाकर पुलिस की कुल संख्या करीब एक लाख थी, लेकिन आज ये संख्या तीन लाख के पार है. उस समय विभाग के पास जो इन्फ्रास्ट्रक्चर था आज वो बढ़ा है, लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पहले पुलिस विभाग में महिलाओं की संख्या काफी कम थी, लेकिन अब 20 फीसदी के करीब महिला पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हैं. उनके रहने की व्यवस्था करना भी विभाग के लिए एक चुनौती से कम नहीं है. एडीजी ने बताया कि विभाग इसके लिए हर थानों पर महिला बैरक बनवा रहा है और तमाम जगह ये काम पूरा भी हो चुका है.

बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स के साथ निर्देश भी दिए
एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को बेस्ट पुलिसिंग के टिप्स देते हुए निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि हर पुलिसकर्मी को अपने काम में पारदर्शिता रखनी चाहिए. किसी भी काम को करने के लिए जन सहभागिता जरूरी है. कोई भी पुलिसकर्मी कोई ऐसा काम न करे, जिससे जनता का विश्वास टूटे. उन्होंने कहा कि कोविड संकट को देखते हुए जनता से लगातार सहयोग लेते रहने की जरूरत है. जनता से किसी प्रकार का कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए.

इसे भी पढे़ं- बाराबंकी में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव, आवागमन ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.