लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के बाराबंकी शराब कांड को लेकर दिए गए निर्देश के बाद जल्द ही बाराबंकी के अफसरों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बाराबंकी के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी ने बताया कि रामनगर उपजिलाधिकारी सीपी पाठक के स्तर पर लापरवाही की गई थी. उपजिलाधिकारी के स्तर पर ढिलाई बरती गई थी और कामकाज का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया गया था.
- बाराबंकी के शराब कांड में अब तक करीब 2 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.
- इस मामले पर रामनगर उपजिलाधिकारी सीपी पाठक के स्तर पर कामकाज का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया गया था.
- इस पर सीएम योगी द्वारा उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा है.
- इसके अलावा सीएम योगी के निर्देश पर बनाई गई 3 सदस्य जांच समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
- इसमें घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट दी जाएगी और तमाम अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति भी की जाएगी.
बाराबंकी शराब कांड की घटना के बाद सरकार हरकत में आई और तत्काल आबकारी विभाग के 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. इसके बाद अब बड़े अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.