ETV Bharat / state

बाराबंकी: मनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूल के खिलाफ हुई कार्रवाई - barabanki news

जिले में निजी स्कूल मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ मानकों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. अभिभावक ने इसकी शिकायत डीएम से की. डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएसए से मामले की जांच कराई.

निजी स्कूल के खिलाफ हुई कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:22 PM IST

बाराबंकी: निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. जानकारी के मुताबिक जनता दर्शन में अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत डीएम से की गई थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब इसकी जांच बीएसए से कराई गई तो इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ. इस बाबत प्रशासन ने सेंट्रल एकेडमी स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि स्कूल ने शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन नहीं किया तो उन्हें इसका जुर्माना देना होगा.

निजी स्कूल के खिलाफ हुई कार्रवाई.

मनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूल

  • जिले में निजी स्कूल मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ मानकों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.
  • नगर के आवास विकास में स्थित सेंट्रल एकेडमी द्वारा छात्रों से मनमानी फीस वसूले जाने की शिकायत अभिभावक ने डीएम से की.
  • अभिभावक का आरोप है कि जब वे अपने बच्चे की टीसी लेने गए तो उनसे जबरन कई गुना फीस ली गई.
  • इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम आदर्श सिंह ने बीएसए से मामले की जांच कराई.
  • जांच में पता चला कि स्कूल का रजिस्ट्रेशन सेंट्रल एकेडमी स्कूल है लेकिन ये सेंट्रल एकेडमी के नाम से चलाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है.
  • स्कूल का रजिस्ट्रेशन बेसिक शिक्षा परिषद से भी नहीं है.
  • यहां शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन भी नहीं हो रहा है लिहाजा बीएसए ने नोटिस जारी किया है.

प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है कि जो भी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल हैं उनको राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के क्रम में मान्यता लेनी अनिवार्य है. जिले में एक कमेटी होती है जिसके अध्यक्ष डीएम और सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक होते हैं, यही कमेटी शुल्क निर्धारित करती है. इस स्कूल ने इसका भी अनुपालन नहीं किया है. ये सारी रिपोर्ट हम कमेटी के सामने रखेंगे. इसमें एक लाख रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान है.
- वीपी सिंह, बीएसए बाराबंकी

बाराबंकी: निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. जानकारी के मुताबिक जनता दर्शन में अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत डीएम से की गई थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब इसकी जांच बीएसए से कराई गई तो इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ. इस बाबत प्रशासन ने सेंट्रल एकेडमी स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि स्कूल ने शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन नहीं किया तो उन्हें इसका जुर्माना देना होगा.

निजी स्कूल के खिलाफ हुई कार्रवाई.

मनमानी फीस वसूल रहे निजी स्कूल

  • जिले में निजी स्कूल मनमानी फीस वसूलने के साथ-साथ मानकों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं.
  • नगर के आवास विकास में स्थित सेंट्रल एकेडमी द्वारा छात्रों से मनमानी फीस वसूले जाने की शिकायत अभिभावक ने डीएम से की.
  • अभिभावक का आरोप है कि जब वे अपने बच्चे की टीसी लेने गए तो उनसे जबरन कई गुना फीस ली गई.
  • इनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम आदर्श सिंह ने बीएसए से मामले की जांच कराई.
  • जांच में पता चला कि स्कूल का रजिस्ट्रेशन सेंट्रल एकेडमी स्कूल है लेकिन ये सेंट्रल एकेडमी के नाम से चलाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है.
  • स्कूल का रजिस्ट्रेशन बेसिक शिक्षा परिषद से भी नहीं है.
  • यहां शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन भी नहीं हो रहा है लिहाजा बीएसए ने नोटिस जारी किया है.

प्रशासन द्वारा निर्धारित किया गया है कि जो भी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल हैं उनको राज्य सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के क्रम में मान्यता लेनी अनिवार्य है. जिले में एक कमेटी होती है जिसके अध्यक्ष डीएम और सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक होते हैं, यही कमेटी शुल्क निर्धारित करती है. इस स्कूल ने इसका भी अनुपालन नहीं किया है. ये सारी रिपोर्ट हम कमेटी के सामने रखेंगे. इसमें एक लाख रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान है.
- वीपी सिंह, बीएसए बाराबंकी

Intro:बाराबंकी ,18 जून । निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने पर जिलप्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है । जनता दर्शन में अभिभावकों द्वारा डीएम से की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जब मामले की बीएसए से जांच कराई गई तो इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ । प्रशासन ने एक नामी गिरामी स्कूल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन नही किया तो जुर्माना देना होगा ।प्रशासन की इस कार्यवाई से हड़कम्प मच है ।


Body:वीओ - जिले में निजी स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं यही नही मानकों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं । नगर के आवास विकास में स्थित सेंट्रल एकेडमी द्वारा छात्रों से मनमानी फीस वसूले जाने की शिकायत अभिभावकों ने डीएम से की तो वो चौंक गए ।अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उनसे मनमानी फीस वसूल रहा है । यही नही जब वे अपने बच्चों की टीसी लेने गए तो उनसे जबरन कई गुना फीस ली गई । अभिभावकों की शिकायत को गम्भीरत से लेते हुए डीएम आदर्श सिंह ने बीएसए से मामले की जांच करने को कहा । बीएसए वीपी सिंह ने स्कूल जाकर जांच की तो कई मामले उजागर हुए । स्कूल का रजिस्ट्रेशन सेंट्रल एकेडमी स्कूल है लेकिन ये सेंट्रल एकेडमी के नाम से चलाया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है । दूसरे इसका रजिस्ट्रेशन बेसिक शिक्षा परिषद से भी नही है । यहां शुल्क निर्धारण नियमावली का अनुपालन भी नही हो रहा है लिहाजा बीएसए ने नोटिस जारी की है । बीएसए का कहना है कि निजी स्कूलों में फीस निर्धारण के लिए वर्ष 2018 में उत्तरप्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतन्त्र विद्यालय शुल्क विनिमय अधिनियम बनाया गया ।जिले में एक कमेटी होती है जिसके अध्यक्ष डीएम और सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक होते हैं यही कमेटी शुल्क निर्धारित करती है । इस स्कूल ने इसका भी अनुपालन नही किया । बीएसए ने बताया ये सारी रिपोर्ट वो कमेटी के सामने रखेंगे । इसमें एक लाख रुपये तक जुर्माने का प्राविधान है ।
बाईट- नानक शरण , पीड़ित अभिभावक
बाईट- पीड़ित
बाईट- वीपी सिंह , बीएसए बाराबंकी


Conclusion:जिला प्रशासन अब ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है जो मनमानी फीस वसूल रहे हैं । इस कार्यवाई से गरीब अभिभावकों में उत्साह है ।इन्हें आस जगी है कि जब तब किसी न किसी बहाने से उनकी जेबें ढीली करने वाले इन स्कूलों पर लगाम लग जायेगी ।

रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9839421515
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.