ETV Bharat / state

दुष्कर्म में नाकाम होने पर की मासूम की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में पुलिस ने नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म में नाकाम होने पर आरोपी ने बच्ची कती हत्या कर दी.

दुष्कर्म में नाकाम होने पर की मासूम की हत्या
दुष्कर्म में नाकाम होने पर की मासूम की हत्या
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:16 PM IST

बाराबंकी: जिले में 3 दिन पहले एक नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है. दुराचार करने की नीयत से आरोपी ने मासूम बच्ची को अगवा किया और दुष्कर्म में नाकाम होने पर उसने बच्ची की निर्ममता से पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे तालाब में फेंक दिया था.

पुलिस ने किया खुलासा
दो दिन पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 6 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी. रात में वह बाथरूम जाने के लिए घर से निकली थी. उसी वक्त उधर से गुजर रहे गांव के ही आरोपी अजय ने बच्ची को दुष्कर्म की नीयत से अगवा कर लिया और उसे उठाकर गांव के किनारे स्थित एक मेंथा ऑयल टंकी के पास ले गया. फिर वहां से उसे तालाब के किनारे ले गया. उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो बच्ची चिल्लाने लगी. जिसके बाद आरोपी अजय ने बच्ची को जमकर पीटा और मुंह दबाकर उसकी हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया.

रात में अचानक जब बच्ची की मां ने देखा कि बच्ची गायब है तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन बच्ची की तलाश शुरू हो गई. काफी देर बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि उसकी बड़ी ही निर्ममता से हत्या की गई होगी. बच्ची की नाक और मुंह से खून बह रहा था, जबकि बाई आंख पर गहरे जख्म थे. मृतक बच्ची के पिता ने गांव के ही एक युवक अजय पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. पिता के मुताबिक अजय से उसका जमीनी विवाद चल रहा था.

हाइवे से हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने पिता की तहरीर पर अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी की हरकतों की जानकारी गांव के लोगों से मिली तो गहनता से पड़ताल की गई. बुधवार को आरोपी को लक्षबर बजहा हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी शर्ट पर खून के धब्बे भी पाए गए. पूछताछ में उसने बताया कि घटना वाली रात यानी 30 मई को वह पास के ही गांव गुजरनपुरवा निमंत्रण में गया था, जहां पर उसने नशा किया था. रात में जब वह वापस घर आ रहा था तो वह मृतका के घर के पास से गुजरा, जहां उसने बालिका को दबोच लिया था.

2 बार लग चुका है गुंडा एक्ट
अभियुक्त अजय मानसिक आपराधिक प्रवृत्ति का है. यह कई बार महिलाओं के साथ वारदातों कर चुका है. इसके खिलाफ 2018 और 2020 में 2 बार गुंडा ऐक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है.

बाराबंकी: जिले में 3 दिन पहले एक नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है. दुराचार करने की नीयत से आरोपी ने मासूम बच्ची को अगवा किया और दुष्कर्म में नाकाम होने पर उसने बच्ची की निर्ममता से पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसे तालाब में फेंक दिया था.

पुलिस ने किया खुलासा
दो दिन पहले सफदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की 6 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी. रात में वह बाथरूम जाने के लिए घर से निकली थी. उसी वक्त उधर से गुजर रहे गांव के ही आरोपी अजय ने बच्ची को दुष्कर्म की नीयत से अगवा कर लिया और उसे उठाकर गांव के किनारे स्थित एक मेंथा ऑयल टंकी के पास ले गया. फिर वहां से उसे तालाब के किनारे ले गया. उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया तो बच्ची चिल्लाने लगी. जिसके बाद आरोपी अजय ने बच्ची को जमकर पीटा और मुंह दबाकर उसकी हत्या करके शव को तालाब में फेंक दिया.

रात में अचानक जब बच्ची की मां ने देखा कि बच्ची गायब है तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन बच्ची की तलाश शुरू हो गई. काफी देर बाद उसका शव तालाब से बरामद हुआ था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि उसकी बड़ी ही निर्ममता से हत्या की गई होगी. बच्ची की नाक और मुंह से खून बह रहा था, जबकि बाई आंख पर गहरे जख्म थे. मृतक बच्ची के पिता ने गांव के ही एक युवक अजय पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था. पिता के मुताबिक अजय से उसका जमीनी विवाद चल रहा था.

हाइवे से हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने पिता की तहरीर पर अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी की हरकतों की जानकारी गांव के लोगों से मिली तो गहनता से पड़ताल की गई. बुधवार को आरोपी को लक्षबर बजहा हाइवे पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी शर्ट पर खून के धब्बे भी पाए गए. पूछताछ में उसने बताया कि घटना वाली रात यानी 30 मई को वह पास के ही गांव गुजरनपुरवा निमंत्रण में गया था, जहां पर उसने नशा किया था. रात में जब वह वापस घर आ रहा था तो वह मृतका के घर के पास से गुजरा, जहां उसने बालिका को दबोच लिया था.

2 बार लग चुका है गुंडा एक्ट
अभियुक्त अजय मानसिक आपराधिक प्रवृत्ति का है. यह कई बार महिलाओं के साथ वारदातों कर चुका है. इसके खिलाफ 2018 और 2020 में 2 बार गुंडा ऐक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.