बाराबंकी: जनपद के फतेहपुर कोतवाली के ररिया गांव में एक मुस्लिम परिवार ने भाजपा को वोट देने पर हुक्का पानी बंद किए जाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि घर में वैवाहिक कार्यक्रम होने पर टेंट हाउस वाले व खाना बनाने वाले तक आने को तैयार नहीं होते हैं. वहीं, मामले के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एसपी के निर्देश पर आनन-फानन में मामले की जांच शुरू की.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी का कहना है कि जांच में पाया गया है कि गांव के एक मदरसे में अवैध कब्जा करने को लेकर परिवार के एक सदस्य को जेल भेजा गया था. उसी कारण उस परिवार का 2006 से गांववालों ने सामाजिक बहिष्कार कर रखा है. अब उक्त मुस्लिम परिवार की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा को वोट देने के कारण गांव के लोगों ने उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है.
इसे भी पढ़ें - संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप
एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि 2006 में हुई अवैध कब्जेदारी की घटना में हुई बमबाजी में संबंधित परिवार का एक व्यक्ति जेल भी भेजा गया था. एएसपी ने बताया कि अब इस मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए एक पार्टी विशेष को वोट देने के नाम पर सामाजिक बहिष्कार का झूठा मामला फैलाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस को इस पूरे मामले पर नजदीकी नजर बनाए रखने को कहा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप