बाराबंकी: अपहरण के दो मामलों में साल भर से वांटेड चल रहे आरोपी को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
वर्ष 2017 में सीतापुर की रहने वाली कन्यावती ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और बहन को गायब करने का आरोप लगाया था. वादिनी ने न्यायालय के आदेश पर फतेहपुर थाने में पति हरेश समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. करीब दो महीने बाद वादिनी की बहन को पुलिस ने बरामद कर लिया था. उसके द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सीआरपीसी की धारा 164 और 161 में गुड्डू निवासी गढ़ थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को भी अपराध में संलिप्त पाया गया था. तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.
इसे भी पढे़ं-बाराबंकी: फरार चल रहे इनामी गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोमवार को कुर्सी थाना क्षेत्र के टिकैत गंज से इसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में इसने एक और अपहरण करने की बात कबूली है. इसने बताया कि मार्च 18 में इसने लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर से एक तीन वर्ष की बच्ची का अपहरण किया था.
-आर एस गौतम, एडिशनल एसपी