बाराबंकी: पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और दो सिम बरामद किये गए हैं, जिससे इसने धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी. पुलिस अब पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
क्या है पूरा मामला
- मामला शहर के लखपेड़ा बाग के लाल कोठी का है.
- यहां अभिनव वर्मा उर्फ रवि नामक युवक ने एक निजी स्कूल चलाने वाले प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
- स्कूल प्रबंधक राकेश वर्मा के मोबाइल पर बीती 24 जून को कई मिस्डकॉल के बाद एक मैसेज मिला " राकेश कुछ बात करनी है".
- अनजान नम्बर से आई मिस्ड कॉल और मैसेज देख स्कूल प्रबंधक राकेश कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने उस नम्बर पर कॉल की.
- कई बार काल करने के बाद भी जब उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई तो राकेश ने भी " आप का नम्बर नहीं मिल रहा है आप मुझे काल करना " लिखकर मैसेज कर दिया.
- उसके बाद राकेश के फोन पर फिर एक मैसेज आया जिसे पढ़कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मैसेज ये था " आज शाम 8 बजे तक 02 लाख रुपया पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे स्कूल की बस फूंक दूंगा व तुम्हारे बेटे व परिवार को जान से मार दूंगा'.
- "पुलिस को मत बताना और पैसे लेकर कहां आना है, ये बाद में बताऊंगा".
- मैसेज देख डर और दहशत में आए राकेश ने नगर कोतवाली में तहरीर दी.
- मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई.
- आरोपी द्वारा बताए हुए स्थान पर जब पीड़ित प्रबंधक रुपये लेकर गए तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस अब इस शातिर युवक की कुंडली खंगाल रही है.