ETV Bharat / state

बाराबंकी: स्कूल प्रबंधक से 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला युवक गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पास से मोबाइल और 2 सिम बरामद किए गए हैं.

बाराबंकी.
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:31 AM IST

बाराबंकी: पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और दो सिम बरामद किये गए हैं, जिससे इसने धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी. पुलिस अब पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

मामले की जानकारी देते एसपी अजय साहनी.


क्या है पूरा मामला

  • मामला शहर के लखपेड़ा बाग के लाल कोठी का है.
  • यहां अभिनव वर्मा उर्फ रवि नामक युवक ने एक निजी स्कूल चलाने वाले प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
  • स्कूल प्रबंधक राकेश वर्मा के मोबाइल पर बीती 24 जून को कई मिस्डकॉल के बाद एक मैसेज मिला " राकेश कुछ बात करनी है".
  • अनजान नम्बर से आई मिस्ड कॉल और मैसेज देख स्कूल प्रबंधक राकेश कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने उस नम्बर पर कॉल की.
  • कई बार काल करने के बाद भी जब उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई तो राकेश ने भी " आप का नम्बर नहीं मिल रहा है आप मुझे काल करना " लिखकर मैसेज कर दिया.
  • उसके बाद राकेश के फोन पर फिर एक मैसेज आया जिसे पढ़कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • मैसेज ये था " आज शाम 8 बजे तक 02 लाख रुपया पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे स्कूल की बस फूंक दूंगा व तुम्हारे बेटे व परिवार को जान से मार दूंगा'.
  • "पुलिस को मत बताना और पैसे लेकर कहां आना है, ये बाद में बताऊंगा".
  • मैसेज देख डर और दहशत में आए राकेश ने नगर कोतवाली में तहरीर दी.
  • मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई.
  • आरोपी द्वारा बताए हुए स्थान पर जब पीड़ित प्रबंधक रुपये लेकर गए तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस अब इस शातिर युवक की कुंडली खंगाल रही है.

बाराबंकी: पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से मोबाइल और दो सिम बरामद किये गए हैं, जिससे इसने धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी. पुलिस अब पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

मामले की जानकारी देते एसपी अजय साहनी.


क्या है पूरा मामला

  • मामला शहर के लखपेड़ा बाग के लाल कोठी का है.
  • यहां अभिनव वर्मा उर्फ रवि नामक युवक ने एक निजी स्कूल चलाने वाले प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.
  • स्कूल प्रबंधक राकेश वर्मा के मोबाइल पर बीती 24 जून को कई मिस्डकॉल के बाद एक मैसेज मिला " राकेश कुछ बात करनी है".
  • अनजान नम्बर से आई मिस्ड कॉल और मैसेज देख स्कूल प्रबंधक राकेश कुछ समझ नहीं पाए और उन्होंने उस नम्बर पर कॉल की.
  • कई बार काल करने के बाद भी जब उनकी कॉल रिसीव नहीं हुई तो राकेश ने भी " आप का नम्बर नहीं मिल रहा है आप मुझे काल करना " लिखकर मैसेज कर दिया.
  • उसके बाद राकेश के फोन पर फिर एक मैसेज आया जिसे पढ़कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.

आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • मैसेज ये था " आज शाम 8 बजे तक 02 लाख रुपया पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारे स्कूल की बस फूंक दूंगा व तुम्हारे बेटे व परिवार को जान से मार दूंगा'.
  • "पुलिस को मत बताना और पैसे लेकर कहां आना है, ये बाद में बताऊंगा".
  • मैसेज देख डर और दहशत में आए राकेश ने नगर कोतवाली में तहरीर दी.
  • मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई.
  • आरोपी द्वारा बताए हुए स्थान पर जब पीड़ित प्रबंधक रुपये लेकर गए तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस अब इस शातिर युवक की कुंडली खंगाल रही है.
Intro:बाराबंकी ,02 जुलाई । बाराबंकी पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधक से दो लाख रुपयों की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है । इसके पास से मोबाइल और दो सिम बरामद किये गए हैं जिससे इसने धमकी भरा मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी थी । पुलिस अब पकड़े गए युवक का इतिहास खंगाल रही है ।


Body:वीओ - नगर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस युवक को देखिए । शहर के लखपेड़ाबाग के लाल कोठी के नजदीक रहने वाले अभिनव वर्मा उर्फ रवि नामक इस युवक ने एक निजी स्कूल चलाने वाले प्रबंधक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी । नगर कोतवाली के लखपेड़ाबाग निवासी राकेश वर्मा के मोबाइल पर बीती 24 जून को कई मिस्डकॉल के बाद एक मैसेज मिला " राकेश कुछ बात करनी है" । अननोन नम्बर से आई मिस्ड कॉल और मैसेज देख स्कूल प्रबंधक राकेश कुछ समझ नही पाए और उन्होंने उस नम्बर पर काल की । कई बार काल करने के बाद भी जब उनकी काल रिसीव नही हुई तो राकेश ने भी " आप का नम्बर नही मिल रहा है आप मुझे काल करना " लिखकर मैसेज कर दिया । उसके बाद राकेश के फोन पर फिर एक मैसेज आया जिसे पढ़कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई । यही नही उनमें दहशत पैदा होने लगी । मैसेज ये था " आज शाम 18 बजे तक 02 लाख रुपया पहुंचा दो नही तो तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की पूरी कुंडली मेरे पास है, तुम्हारे स्कूल की बस फूंक दूंगा व तुम्हारे बेटे व परिवार को जान से मार दूंगा तथा पुलिस को मत बताना और पैसे लेकर कहाँ आना है ये बाद में बताऊंगा " । मैसेज देख डर और दहशत में आये राकेश ने नगर कोतवाली में तहरीर दी । मामले की गम्भीरता देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई । आरोपी द्वारा बताए हुए स्थान पर जब पीड़ित प्रबंधक रुपये लेकर गया तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अब इस शातिर युवक की कुंडली खंगाल रही है ।
बाईट - अजय साहनी , पुलिस कप्तान बाराबंकी


Conclusion:पुलिस कप्तान अजय साहनी ने बताया कि युवक का पीड़ित से सम्बन्ध और आपराधिक इतिहास खोजा जा रहा है ।
रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.