बाराबंकी: यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. जिले के छात्र अभिमन्यु वर्मा 10वीं की परीक्षा में 95.83 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. छात्र बेहद गरीब परिवार का है.
ईटीवी भारत से बातचीत में छात्र अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि वह शुरू से ही परीक्षा की तैयारी कर रहा था. शिक्षकों के मार्गदर्शन में रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करता था. इसके साथ ही उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है.
पिता का सपना करना है साकार
अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि, मैं डाॅक्टर बनना चाहता हूं, 12वीं के बाद मेडिकल की तैयारी करूंगा और पिता के सपने को पूरा करूंंगा. उसके बताया कि माता-पिता ने बहुत मेहनत से पढ़ाया है और उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने दूंगा.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: प्रदर्शन के दौरान तांगे से गिरे सपा जिलाध्यक्ष
बेटे को पढ़ाने के लिए बेच दी थी जमीन
जिले के बंकी ब्लॉक के छेदानगर गांव निवासी रामहेत वर्मा ने बेटे को पढ़ाने के लिए अपनी जमीन बेच दी. उन्होंने बताया कि पारिवारिक कारणों के चलते मैं तो नहीं पढ़ सका लेकिन बेटे को बढ़ाने में कोई कमी नहीं करूंगा. रामहेत ने बताया कि बेटे का दाखिला बाराबंकी शहर स्थित साईं इंटर कालेज में कक्षा 6 में कराया. फीस महंगी थी और खेती के अलावा कोई जरिया नही था. इसलिए जमीन बेच डाली और उसे 10वीं तक पढ़ाया.
एक छोटी बेटी प्रियांशी है, जो गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ती है. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों जितना पढ़ेंगे उतना पढ़ाया जाएगा. वहीं छात्र की मां शकुंतला ने बताया कि बेटे के लिए जितना कि वह उसके परीक्षा में बेहतर अंक लाकर वापस कर दिया. प्रदेश में दूसरा स्थान लाकर उसने गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है.