बाराबंकी: जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के जीत पुरवा मजरे इमलिया में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी के फंदे में लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि आए दिन नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था. पति के साथ-साथ सास और ननंद आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
बता दें अयोध्या के थाना पटरंगा निवासी राजेश कुमार की पुत्री पूजा वर्मा का विवाह 30-11-2019 को करण वर्मा पुत्र अजय वर्मा ग्राम जीत पुरवा मजरे अमिलिया थाना दरियाबाद के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही महिला का पति करण आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता रहता. पूजा इस बारे में अपने मायके वालों को बताती तो हर बार समझा-बुझाकर उसे ससुराल भेज दिया जाता था. पूजा को 6 माह की एक बेटी भी है. आए दिन मारपीट से तंग आकर पूजा ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत : किशोर को निगल गया मगरमच्छ, क्षेत्र के लोगों में दहशत, वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
हत्या का लगाया आरोप
पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पूजा के साथ रहने वाली उसकी छोटी बहन कोमल ने बताया कि पहले दीदी को जीजा ने मारा उसके बाद फंदे पर लटका दिया और मुझे सौदा लेने के लिए दुकान भेजकर घर की कुंडी लगाकर सभी लोग खेत को चले गए थे. मौके पर दरियाबाद कोतवाल व क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेहीघाट पंकज सिंह भी पहुंचे. जिन्होंने स्थित को संभाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेज दिया. वहीं मृतका के चाचा ने बताया कि बिना सूचना दिए शव को जलाने का प्रयास किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.