ETV Bharat / state

बाराबंकीः लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने जारी किए 951 वाहन पास - पास का दुुरुपयोग

कोरोना संकट के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो. लिहाजा बाराबंकी प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है. लॉकडाउन को देखते हुए इमरजेंसी के लिए प्रशासन ने वाहन पास जारी किए हैं.

adm sandeep kumar gupta
एडीएम संदीप कुमार गुप्ता
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 12:46 AM IST

बाराबंकीः लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध है. इमरजेंसी होने पर किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 951 वाहनों को पास जारी किए हैं.

दो अप्रैल से पहले तक 669 पास मैनुअली जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद से ऑनलाइन ई-पास जारी किये जा रहे हैं. पास जारी करते समय प्रशासन ने पूरी तरह एहतियात बरती है, जिससे कि लोग इसका दुरुपयोग न कर सकें.

सबसे अधिक सामाजिक संगठनों ने लिए पास
हर वाहन के कागजात के साथ पास बनवाने के उचित कारण से संतुष्ट होने पर ही पास जारी किए गए हैं. पास लेने वाले ज्यादातर लोग सामाजिक संगठनों के हैं.

इन वाहनों के जरिए लोग अलग-अलग इलाकों में जनमानस के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा तमाम पास उन लोगों को जारी किए गए हैं, जिनके घर में कोई गंभीर मरीज है.

पास का दुरुपयोग करने पर होगी कठोर कार्रवाई
एडीएम संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने पास नहीं लिया है. उन्होंने बताया कि अगर जनप्रतिनिधि पास के लिए सिफारिश करते हैं तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पास जारी किए जाएंगे.

जिला प्रशासन का दावा है कि पास जारी करने में पूरी सतर्कता बरती गई है. फिर भी अगर कहीं से कोई ऐसी खबर मिलती है कि पास का दुरुपयोग किया जा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बाराबंकीः लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह से वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध है. इमरजेंसी होने पर किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने 951 वाहनों को पास जारी किए हैं.

दो अप्रैल से पहले तक 669 पास मैनुअली जारी किए गए थे, लेकिन उसके बाद से ऑनलाइन ई-पास जारी किये जा रहे हैं. पास जारी करते समय प्रशासन ने पूरी तरह एहतियात बरती है, जिससे कि लोग इसका दुरुपयोग न कर सकें.

सबसे अधिक सामाजिक संगठनों ने लिए पास
हर वाहन के कागजात के साथ पास बनवाने के उचित कारण से संतुष्ट होने पर ही पास जारी किए गए हैं. पास लेने वाले ज्यादातर लोग सामाजिक संगठनों के हैं.

इन वाहनों के जरिए लोग अलग-अलग इलाकों में जनमानस के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा तमाम पास उन लोगों को जारी किए गए हैं, जिनके घर में कोई गंभीर मरीज है.

पास का दुरुपयोग करने पर होगी कठोर कार्रवाई
एडीएम संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने पास नहीं लिया है. उन्होंने बताया कि अगर जनप्रतिनिधि पास के लिए सिफारिश करते हैं तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही पास जारी किए जाएंगे.

जिला प्रशासन का दावा है कि पास जारी करने में पूरी सतर्कता बरती गई है. फिर भी अगर कहीं से कोई ऐसी खबर मिलती है कि पास का दुरुपयोग किया जा रहा है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.