बाराबंकी: जिले में ताजिया खरीदकर ला रहे लोगों को पुलिस द्वारा पकड़कर थाने ले जाने की जानकारी के बाद मंगलवार रात आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया था. हाइवे जाम होने से काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोविड-19 के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. प्रदर्शन के दौरान घंटों अराजकता का माहौल रहा. पुलिस प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कराई गई वीडियोग्राफी के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने ऐसे 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.
बताते चलें कि लखनऊ-बहराइच हाइवे पर स्थित मसौली थाने के शहाबपुर कस्बे के कुछ युवक मंगलवार को पास ही के गांव सुरसंडा से ताजिया खरीदकर ला रहे थे. इस दौरान चौराहे पर एक पुलिसकर्मी आरडी यादव ने उन्हें रोक लिया और उनसे पूछताछ करते हुए ताजिया समेत उनको थाने ले गया.
ये जानकारी जब कस्बे वालों को हुई, तो वे आक्रोशित हो उठे और देर शाम इकट्ठे होकर चौराहे पर आ गए. यहां नारे लगाते हुए लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. मामले की जानकारी पर पहुंची मसौली पुलिस ने इन्हें समझाने का प्रयास किया, तो ये लोग आक्रोशित हो गए और इन्होंने पकड़े गए ताजिया व व्यक्ति को लाने की मांग शुरू कर दी. बात बढ़ी तो कुछ आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.
मामला बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा. इस दौरान सीओ, एडिशनल एसपी और एसडीएम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी हाइवे से हटने को तैयार नहीं हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोविड-19 नियमों की भी धज्जियां उड़ाई. काफी देर बाद जब पकड़े गए व्यक्ति को लाया गया, तब जाकर पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने में कामयाब हुआ. इस दौरान हाइवे जाम होने से एम्बुलेंस समेत तमाम मुसाफिर जाम में फंसे रहे.
गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लेते हुए सड़क जाम और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन से संबंधित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई वीडियोग्राफी के आधार पर पहचान कर 50 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.