ETV Bharat / state

बाराबंकी में मिले कोरोना के 30 नए मामले, आढ़ती की मौत के बाद नवीन मंडी बंद - नवीन मंडी दो दिनों को लिए बंद

यूपी के बाराबंकी में नवीन मंडी में आढ़ती की मौत के बाद मंडी को बंद कर दिया गया है. जिले में मंगलवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

barabanki news
नवीन मंडी बाराबंकी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 1:31 AM IST

बाराबंकी: जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं, जबकि 6 स्वस्थ्य मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले की नवीन मंडी में आढ़ती करने वाले मेराज की मौत के बाद सतर्कता बरतते हुए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है.

नवीन मंडी में एक आढ़ती कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो दिन के लिए मंडी बंद करा दी गई थी. इसके बाद शुक्रवार को मंडी खुली. शनिवार को दो और रविवार को भी एक आढ़ती संक्रमित पाए गए. इसे देखते हुए प्रशासन ने नवीन मंडी को पूरी तरह बंद करा दिया है. शहर के कमरियाबाग निवासी एक एसी मेकैनिक की 15 जुलाई को मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद 18 जुलाई को मंडी के आढ़ती की मौत के बाद मंडी में हड़कम्प की स्थिति है. आढ़ती मेराज की मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

146 एक्टिव केेस
मंगलवार से मंडी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. चालीस वर्षीय आढ़ती फैजुल्लाहगंज निवासी मेराज का एक घर पीर बटावन पूर्वी में भी है. विगत 18 जुलाई को मेराज को सीने में दर्द होने पर लखनऊ ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. उसी दिन उनका सैम्पल भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है. मंगलवार को एक बार फिर 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है.

इसमें शहर के लखपेड़ाबाग के 5 लोग, एक कर्मचारी पल्हरी पावर हाउस का, एक व्यक्ति पल्हरी चौराहे का, देवां के मामापुर के 11 लोग, हैदरगढ़ कस्बे के 6 लोग, त्रिवेदीगंज के मियां का पुरवा का एक व्यक्ति, सूरतगंज के मोकलपुर का एक और एक व्यक्ति हैदरगढ़ के खसोटिया का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाराबंकी: जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार देर शाम आई रिपोर्ट में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना के 146 एक्टिव केस हैं, जबकि 6 स्वस्थ्य मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले की नवीन मंडी में आढ़ती करने वाले मेराज की मौत के बाद सतर्कता बरतते हुए दो दिनों के लिए मंडी बंद कर दी गई है.

नवीन मंडी में एक आढ़ती कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो दिन के लिए मंडी बंद करा दी गई थी. इसके बाद शुक्रवार को मंडी खुली. शनिवार को दो और रविवार को भी एक आढ़ती संक्रमित पाए गए. इसे देखते हुए प्रशासन ने नवीन मंडी को पूरी तरह बंद करा दिया है. शहर के कमरियाबाग निवासी एक एसी मेकैनिक की 15 जुलाई को मौत हो गई थी, जो कोरोना संक्रमित पाया गया था. उसके बाद 18 जुलाई को मंडी के आढ़ती की मौत के बाद मंडी में हड़कम्प की स्थिति है. आढ़ती मेराज की मौत के बाद आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

146 एक्टिव केेस
मंगलवार से मंडी को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. चालीस वर्षीय आढ़ती फैजुल्लाहगंज निवासी मेराज का एक घर पीर बटावन पूर्वी में भी है. विगत 18 जुलाई को मेराज को सीने में दर्द होने पर लखनऊ ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. उसी दिन उनका सैम्पल भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को पॉजिटिव आई है. मंगलवार को एक बार फिर 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है.

इसमें शहर के लखपेड़ाबाग के 5 लोग, एक कर्मचारी पल्हरी पावर हाउस का, एक व्यक्ति पल्हरी चौराहे का, देवां के मामापुर के 11 लोग, हैदरगढ़ कस्बे के 6 लोग, त्रिवेदीगंज के मियां का पुरवा का एक व्यक्ति, सूरतगंज के मोकलपुर का एक और एक व्यक्ति हैदरगढ़ के खसोटिया का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन सभी को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.