बाराबंकी: फतेहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में नामांकन पत्र वापसी के आखिरी दिन तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए. अब चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों के नाम सामने आने से अब नगर की चुनावी सर गर्मियां और तेज हो चुकी है. प्रत्याशियों के समर्थकों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है.
तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र लिए वापस
- फतेहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उपचुनाव चुनाव में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
- नाम वापसी के आखिरी दिन पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर की पुत्री शहर मशकूर,शमीमा मशकूर , पूनम देवी ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिया है.
- वहीं अब रामकुमारी ,निगहत मशकूर, माया, निगहत अफरोज, चुनाव मैदान में आ चुकी है.
- इस उपचुनाव में सभी प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
- चारों प्रत्याशी इस चुनाव में तेजी से जनसंपर्क कर माहौल को अपनी ओर बनाने की जुगत में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी: ठंड से कांपती बुजुर्ग महिला को देख डीएम हुए भावुक, दिया कंबल
सूत्रों की मानें तो इस बार का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस समय हर प्रत्याशी एक-दूसरे को टक्कर देता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद यह चुनावी सरगर्मी और तेज हो जाएगी.