बाराबंकी: पिछले काफी समय से फरार चल रहे 20 हजार के इनामी शातिर अपराधी को आखिरकार बाराबंकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गैंगेस्टर के मामले में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाने वालों को डीएम ने दी चेतावनी
इनामी बदमाश गिरफ्तार-
- सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे का रहने वाला ज़ुबैर पुत्र जाहिद अली शातिर अपराधी है.
- शातिर ज़ुबैर के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं.
- जुबैर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.
- मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चेकिंग के समय सतरिख थाने की पुलिस ने जुबैर को गिरफ्तार कर लिया.
- छेदा नगर से मंजीठा जाने वाले रास्ते पर बने एक अर्धनिर्मित स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया.
- तलाशी के दौरान जुबैर के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
- पुलिस ने गिरफ्तारी कर अपराधी को जेल भेज दिया गया है.